आईये इरफ़ान को याद करते हैं... पढ़िए उनकी उस फिल्म के बारे में जिस पर रिलीज से पहले हुआ जमकर बवाल

Irrfan Khan Death Anniversary: इरफान खान 2020 को आज ही के दिन इस दुनिया को अलविदा कह गए थे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Irrfan Khan Death Anniversary: दुनिया हजारों-लाखों कलाकार हैं, जो अपने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाते हैं. उनमें से कुछ ऐसे होते हैं जो मरने के बाद भुला दिए जाते हैं तो कुछ मर हो जाते हैं. उन्हीं में से एक हैं इरफान खान. 2020 को आज ही के दिन बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आज इस मौके पर आपके लिए लेकर आए हैं उनसे जुड़े कुछ ऐसे किस्से जिनके बारे में शायद आपने नहीं सुना होगा. 

आईये इरफान को याद करते हैं...

इरफान खान का नाम जहन में आते ही सबसे पहले जो चीज दिमाग में आती है वो है उनकी आंखें. वह एक ऐसे अभिनेता थे जो अपनी आंखों से बहुत संजीदगी से अभिनय करते थे, ये बात सिर्फ हम ही नहीं कह रहे हैं बल्कि उनके पिता भी कहा करते थे कि 'ये आंखें हैं या प्याला'. भले ही वह आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके चाहने वाले आज भी उनकी आंखों को नहीं भूले हैं. 29 अप्रैल 2020, का ही वो दिन था जब एक चमकता सितारा इस दुनिया से चचला गया.   

वो फिल्म जिसने दुनिया में मचाई तबाही

बात 2009 की है जब इरफान खान की एक फिल्म पूरी दुनिया में छा गई थी. ये फिल्म जितनी ज्यादा बड़ी हिट साबित हुई उससे ज्यादा इसके नाम र भी काफी बवाल हुआ था. हम बात कर रहे हैं 'स्लमडॉग मिलेनियर' की. इस फिल्म में हर एक चीज बहुत खास थी, इसमें म्युजिक देने वाले थे एआर रहमान, डैनी बॉयल इसके डायरेक्टर थे, फिल्म में अनिल कपूर  भी थे, लेकिन इतने किरदारे होने के बावजूद इसमें सबसे ज्यादा चर्चा इरफान की हुई. 

इरफान खान
इरफान खान

फिल्म के नाम पर हुआ बवाल 

इस फिल्म का नाम स्लमडॉग को लेकर काफी विवाद हुआ. लोगों का कहना था कि झुग्गी-बस्ती में रहने वालो को यहां गलत तरीके से पेश किया था. फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसपर विवाद शुरू हो गया था. फिल्म के डायरेक्टर इसको लेकर काफी सफाईयां दीं लेकिन कोई उनकी बात नहीं माना. वहीं, जब ये फिल्म रिलीज हुई तब इसकी स्टोरी लाइन इतनी कमाल थी कि दुनियाभर में 3145 करोड़ की कमाई करके फिल्म न इतिहास रच दिया.

ऑस्कर में 'स्लमडॉग मिलेनियर' की धूम

'स्लमडॉग मिलेनियर' एक बड़ी हिट साबित हुई, जिसके बाद एक दो नहीं बल्कि इसने 8 ऑस्कर अपने नाम किए. फिल्म की कहानी आम कहानियों से हटकर थी. इसमें एक लड़के की कहानी है जो एक झुग्गी बस्ती में अपनी जिंदगी बिताता है लेकिन वो मिलेनियर बन जाता है, इसी पर पूरी कहानी है.

इरफान खान ने अपनी इस छोटी सी जिंदगी में जिस तरह के काम किए हैं वो हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे. उन्होंने जिस तरह के किरदार निभाए वो हमेशा उनको जिंदा रखेंगे. 

calender
29 April 2024, 07:10 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो