क्या तारक मेहता का शो छोड़ रहे 'जेठालाल'? दिलीप जोशी ने बताया पूरा सच

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक बार फिर चर्चा में आ गया हैं. दरअसल, पिछले दिनों दिलीप जोशी और शो के निर्माता असित मोदी के बीच लड़ाई की खबरें सामने आ रही थी, जिसके बाद से ही मामले ने तूल पकड़ लिया. वहीं, अब खुद एक्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए पूरी सच्चाई बताई हैं.

Entertainment news: सब टीवी पर आने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान रखता है. इस शो के हर किरदार की अपनी एक खास फैन फॉलोइंग है. हाल ही में, एक चौंकाने वाली खबर सामने आई जिसमें दावा किया गया कि शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिलीप जोशी और शो के निर्माता असित मोदी के बीच विवाद हुआ है. इसके साथ ही यह भी कहा गया कि दिलीप शो को अलविदा कहने जा रहे हैं. इन खबरों ने प्रशंसकों के बीच हलचल मचा दी. अब खुद दिलीप जोशी ने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई बयान की है.

अफवाहों को बताया बेबुनियाद 

दिलीप जोशी, जो पिछले 16 सालों से इस शो का हिस्सा हैं, उन्होंने साफ किया कि वह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने अफवाहों को पूरी तरह से निराधार बताया. दिलीप ने कहा, "मैं इन अफवाहों पर स्थिति स्पष्ट करना चाहता हूं. मीडिया में मेरे और असित भाई के बारे में जो कहानियां चल रही हैं, वे पूरी तरह झूठी हैं. ऐसी बातें जानकर मुझे बेहद दुख होता है."

दिलीप ने कहा- अफवाहें करती है आहत

दिलीप ने आगे कहा, "यह शो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है. जब लोग आधारहीन अफवाहें फैलाते हैं, तो यह न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी आहत करता है. इससे पहले भी मेरे शो छोड़ने की अफवाहें उड़ी थीं, जो पूरी तरह गलत थीं."

शो छोड़ने का कोई इरादा नहीं- दिलीप जोशी 

असित मोदी को लेकर दिलीप जोशी का कहना है कि, "बार-बार ऐसा लगता है कि असित भाई और शो की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. मुझे नहीं पता कि इन अफवाहों के पीछे कौन है, लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं शो का हिस्सा हूं और आगे भी रहूंगा. मैं हर दिन शो के लिए उसी जुनून और प्यार से काम कर रहा हूं."

मीडिया से गुजारिश

आखिर में, दिलीप ने मीडिया से इस बात की खास गुजारिश की, "मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि ऐसी आहत करने वाली कहानियों को छापने से पहले तथ्यों की जांच करें. आइए शो की सकारात्मकता और खुशी पर ध्यान केंद्रित करें, जो यह लाखों दर्शकों को देता है. हमारे प्रशंसकों का समर्थन हमेशा हमारी ताकत रहा है."

आपको बता दें कि हाल ही में खबरें आई थीं कि दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ और दिलीप ने असित का कॉलर पकड़ लिया था. लेकिन अभिनेता ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है. दिलीप जोशी ने स्पष्ट कर दिया कि वह शो का हिस्सा हैं और इसे छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है.

calender
19 November 2024, 02:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो