बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने अंडरवर्ल्ड को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने अंडरवर्ल्ड से मिल रही धमकियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके अलावा एक्टर ने इस बात पर भी चुप्पी तोड़ी है कि उन्हें अंडरवर्ल्ड के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत कैसे मिली. फिलहाल हर तरफ सिर्फ और सिर्फ विवेक के बयान की ही चर्चा हो रही है.
इंटरव्यू में विवेक से पूछा गया, 'जब आपका समय खराब था तो वास्तव में क्या हुआ था? डायरेक्टर बुला नहीं रहे थे या मिली हुई फिल्में हाथों से जा रही थीं?' विवेक ने कहा, 'बहुत सी चीजें हुई हैं. लोगों पर मुझे फिल्मों में न लेने का बाहरी दबाव था. तब बॉलीवुड में काफी लॉबिंग चल रही थी.' डायरेक्टर्स पर दबाव था. लगातार धमकियां. मुझे भी अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिली हैं.'
आगे विवेक से पूछा गया, 'क्या बॉलीवुड में अभी भी अंडरवर्ल्ड का आतंक है?' इस पर एक्टर ने कहा, 'मुझे लगता है कि आज के बच्चों को कठिन परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ता. पहले भी कई सवाल पूछे गए थे. किसके साथ काम किया, कैसे काम किया, क्यों काम किया... लेकिन अब ऐसा नहीं होता. पहले भी धमकियां मिल रही थीं. मुझे अक्सर सीधे जान से मारने की धमकियां मिलती रही हैं.'
इसके बाद विवेक से सवाल किया गया कि आपने अंडरवर्ल्ड के खिलाफ खड़े होने का फैसला कब किया? इस पर एक्टर ने कहा कि 'मैंने अपनी मां को रोते देखा है. मैं भी उसे देखकर रोना बंद नहीं कर सका. उसने मुझे समझाया. रोने से कुछ नहीं होगा. मां मुझे कैंसर हॉस्पिटल ले गईं. तभी मुझे एहसास हुआ कि हम दूसरे लोगों की समस्याओं के प्रति बहुत कम संवेदनशील हैं.' First Updated : Friday, 20 September 2024