Jaat Review: सनी देओल की धांसू एक्टिंग, 3 सीन देखकर हैरान रह जाएंगे आप
सनी देओल की फिल्म 'जट' देखने वालों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं. 'गदर 2' के बाद सनी देओल ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस फिल्म में उनके अभिनय की सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा हो रही है.

अभिनेता सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जट' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सनी देओल की इस फिल्म का इंतजार फैन्स पिछले दो सालों से कर रहे हैं. 2023 में 'गदर 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद अब सनी की दूसरी फिल्म पर्दे पर आ गई है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज था. लेकिन अग्रिम बुकिंग में केवल 37,000 टिकटें ही बिकीं. यह अनुमान लगाया गया था कि यह फिल्म पहले दिन ज्यादा कमाई नहीं कर पाएगी. यह तो पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. लेकिन आइए देखें कि सोशल मीडिया पर इस समय 'जाट' को किस तरह से जवाब दिया जा रहा है.
सनी देओल की 'जट' देखने के बाद दर्शकों ने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. थिएटर से कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें दर्शक खुशी से नाचते और तालियां बजाते नजर आ रहे हैं. 'मेरा वाक्य लिख लो.. यह फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. इस फिल्म का पहला भाग एक्शन और इमोशन से भरपूर है. एक ने लिखा, "पूरा रोमांच इंटरवल के बाद दिखता है." इसलिए, 'मैं अमेरिका में भी खुद को नाचने से नहीं रोक सका.' मजा आ गया. सिकंदर का दुःख भुला दिया गया है. एक अन्य ने कहा, "मैं हमेशा सनी पाजी का प्रशंसक रहूंगा."
सनी देओल का कमाल का अभिनय
नेटिज़ेंस ने भी टिप्पणी की है, "80 और 90 के दशक के सनी देओल वापस आ गए हैं." इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि सोशल मीडिया पर इन सकारात्मक प्रतिक्रियाओं का फिल्म की भविष्य की कमाई पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. फिल्म 'जट' लगभग 200 करोड़ के बजट पर बनी है. सनी देओल के साथ इसमें रणदीप हुड्डा, राम्या कृष्णन, उपेंद्र लिमये, विनीत कुमार सिंह, उर्वशी रौतेला और रेजिना कैसांद्रा भी हैं.
3 सीन देखकर हैरान रह जाएंगे आप
'गदर 2' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद यह सनी देओल की पहली फिल्म है. 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के लिए सनी देओल ने 42 साल में सबसे ज्यादा फीस ली है. बताया जा रहा है कि सनी देओल ने इस फिल्म में अपने किरदार के लिए 50 करोड़ रुपये फीस स्वीकार कर ली है. 'गदर 2' के बाद सनी देओल की किस्मत चमक गई है. इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 'जाट' के लिए मोटी फीस वसूली है.

