रकुल प्रीत सिंह संग जैकी भगनानी की आज शादी, गोवा में लेंगे दोनों सात फेरे

गोवा में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज सात फैरे लेगें. वहीं शादी की पूरी तैयारी हो चुकी है. होटल से लेकर सब कुछ सज धज गया है.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Rakul Preet-Jackky Wedding: बॉलीवुड लवबर्ड्स रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज शादी के बंधन में बधने वाले हैं. शादी के लिए फाइव स्टार होटल ‘आईटीसी ग्रैंड गोवा’ बुक किया गया है. शादी में दोनों परिवार के साथ- साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी पहुंचे हैं. दोनों कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. जिसके बाद अब दोनों शादी करेगें. 

आज लेगें सात फेरे

बॉलीवुड एक्टर रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज यानि 21 फरवरी को गोवा में अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. वहीं शादी में रकुल और जैकी के माता- पिता तैयारी करते नजर आएं.

दो अलग-अलग रीति-रिवाजों में शादी

रकुल और जैकी का धर्म अलग- अलग है जिस वजह से दोनों कपल दो अलग-अलग रीति- रिवाजों में शादी के बंधन में बधेगें. रकुल सिख धर्म से है और जैकी सिंधी. जिस वजह से दोनों ये तय किया गया की दोनों अपने अपने धर्म में हाथ थामेगें.

शाम 5 बजे से तक होगी शादी 

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी सुबह 11 बजे सिख रीति-रिवाज से शादी करेगें. वहीं इसके बाद दोपहर 3 बजे दोनों का सिंधी रीति-रिवाज से शादी करेगें. शादी की सभी रस्में शाम‌ 5 बजे से पहले ही खत्म कर दी जाएंगी.
 

calender
21 February 2024, 10:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो