Jackie Shroff: फिर से पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं जैकी श्रॉफ, नीना गुप्ता के साथ इस फिल्म में आएंगे नजर

Jackie Shroff: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं. अभिनेता नीना गुप्ता के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Jackie Shroff Come Back: बॉलीवुड इंडस्ट्री में दादा नाम से मशहूर जैकी श्रॉफ काफी समय के बाद फिल्मी दुनिया में वापसी कर रहे हैं. अपकमिंग फिल्म 'मस्त में रहने का' से जैकी श्रॉफ बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं. इस फिल्म में एक्टर के साथ नीना गुप्ता भी लीड रोल में नजर आने वाली है.

रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता के बीच काफी खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. इस फिल्म का ट्रेलर अमेजन पर रिलीज भी कर दिया है.  खास बात यह है कि, जैकी को पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी लंबे समय से इंतजार भी कर रहे हैं.

कैसा है फिल्म का ट्रेलर-

जैकी श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'मस्त में रहने का' से शानदार वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है जिसमें लाइफ को जीने का तरीका सिखाया गया है. इस फिल्म में उम्र के साथ-साथ सामाजिक स्थिति के बारे में भी दर्शाया गया है. फिल्म के ट्रेलर में ये भी दिखाया गया है कि, कैसे एक घटना के चलते पूरी-की पूरी जिंदगी बदल जाती है. यह फिल्म की कहानी दर्शकों को उनकी जिंदगी के बारे में सोचने पर मजबूर करता है.

फिल्म को लेकर जैकी श्रॉफ का रिएक्शन-

जैकी श्रॉफ ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर कहा है, मैं एक अभिनेता के रूप में हमेशा वो किरदार ढूंढता रहा हूं जो मुझे कलाकार के रूप में मेरी काबिलियत को परखने में मदद करते हैं. मेरे लिए नो किरदार मायने रखते हैं, जो अलग होते हैं. उन्होंने आगे कहा कि, जब मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं यह देखकर खुश हो गया कि, कहानी कितनी अनोखी है और इस फिल्म में काम करते हुए मुझे बहुत मजा आया.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म-

आपको बता दें कि, जैकी श्रॉफ और नीनी गुप्ता की अपकमिंग फिल्म मस्त में रहने का 8 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की जाएगी. इस फिल्म में जैकी और नीनी के अलावा अभिषेक चौहान, मोनिका पंवार, राखी सावंत और फैसल भी नजर आने वाले हैं.

calender
04 December 2023, 03:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो