जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज का निधन, दिल का दौरा पड़ने से गई जान
Jacqueline mother death: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. उन्होंने रविवार सुबह मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली. सलमान खान भी इस कठिन समय में उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे.

Jacqueline mother death: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी मां किम फर्नांडीज का रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि उन्हें 24 मार्च को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वे बीते 13 दिनों से आईसीयू में थीं.
रविवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. इस दौरान जैकलीन अपनी मां के साथ मौजूद थीं. अभिनेत्री को बीते कुछ दिनों से अस्पताल के बाहर कई बार देखा गया था. हालांकि, अब तक जैकलीन या उनकी टीम की ओर से आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
लंबे समय से थीं बीमार
सूत्रों के मुताबिक, जैकलीन की मां की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी. उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. इसी कारण वे किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकीं.
आईपीएल परफॉर्मेंस भी किया रद्द
किम फर्नांडीज की खराब तबीयत के चलते जैकलीन ने 26 मार्च को गुवाहाटी में होने वाले राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल मुकाबले में अपनी परफॉर्मेंस रद्द कर दी थी. उस वक्त भी यह संकेत मिल चुके थे कि स्थिति गंभीर है.
सलमान खान ने जताई चिंता
अभिनेत्री की करीबी और 'किक' फिल्म में उनके को-स्टार रहे सलमान खान भी इस कठिन समय में उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे. सलमान हमेशा से जैकलीन के करीबी माने जाते हैं और इस दुखद घड़ी में उन्होंने अभिनेत्री का साथ दिया.