प्रेयर मीट में बुजुर्ग महिला पर भड़कीं जया बच्चन, वायरल हुआ गुस्से वाला वीडियो
दिग्गज अभिनेत्री जय बच्चन एक बार फिर अपने गुस्से को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. मनोज कुमार की प्रेयर मीट के दौरान एक बुजुर्ग महिला द्वारा फोटो खिंचवाने की कोशिश पर जय बच्चन ने नाराजगी जताई, महिला का हाथ झटक दिया और साथ आए व्यक्ति को फोटो लेने के लिए डांट भी लगाई. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा जय बच्चन अपने गुस्से के लिए हमेशा चर्चा में रही हैं. इस बीच एक बार फिर उनका तीखा रिएक्शन चर्चा का विषय बन गया है. दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार की प्रेयर मीट के दौरान एक बुजुर्ग महिला ने जय बच्चन से फोटो खिंचवाने की कोशिश की, जिस पर अभिनेत्री नाराज हो गईं. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह घटना रविवार को मुंबई में हुई, जब फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंची. तभी वहां मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने जय बच्चन के साथ तस्वीर खिंचवाने की कोशिश की. जय बच्चन का इस पर गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने न सिर्फ महिला का हाथ झटका, बल्कि फोटो क्लिक कर रहे शख्स को भी खरी-खोटी सुनाई.
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो में देखा जा सकता है कि जय बच्चन कुछ महिलाओं से बात कर रही होती हैं, तभी एक बुजुर्ग महिला पीछे से उनके कंधे पर हाथ रखती हैं. जय जैसे ही पीछे मुड़ती हैं, एक पुरुष संभवतः वही महिला के साथ आया व्यक्ति फोन से तस्वीर खींचने की कोशिश करता है. महिला जब हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाती है, तो जय बच्चन उसका हाथ झटक देती हैं और फोटो क्लिक करने वाले व्यक्ति को डांट देती हैं.
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
जय बच्चन के इस व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर लोग बंट गए हैं. कुछ लोगों ने उन्हें असभ्य बताया, तो कुछ ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि शोकसभा में फोटो खिंचवाना अनुचित है. एक यूजर ने लिखा है कि मुझे नहीं लगता कि महिला उनसे हाथ मिलाना चाहती थी, वो तो फोटो खिंचवाना चाह रही थी. अंतिम विदाई की सभा में फोटो की मांग करना सही नहीं है. हां, जय मैडम थोड़ा शांत तरीके से भी कह सकती थी." वहीं दूसरे ने कहा, कि "माफ कीजिए, पर कोई इंसान कैसे सोच सकता है कि प्रेयर मीट जैसी जगह पर फोटो मांगना सही है?" एक अन्य यूजर ने समर्थन करते हुए लिखा, "जो लोग प्रेयर मीट में फोटो खींचने आते हैं, उन्हें बाहर निकाल देना चाहिए. इस बार जय बच्चन बिल्कुल सही हैं."
मनोज कुमार को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे सितारे
गौरतलब है कि अभिनेता मनोज कुमार का निधन शुक्रवार सुबह मुंबई के अस्पताल में हृदय संबंधी समस्या के चलते हुआ था. उन्होंने 'शहीद', 'उपकार', 'पूरब और पश्चिम', 'रोटी कपड़ा और मकान' तथा 'क्रांति' जैसी यादगार फिल्में दी थी. उनकी प्रेयर मीट में आमिर खान, आशा पारेख, रमेश सिप्पी, राकेश रोशन, हनी ईरानी, डेविड धवन, जॉनी लीवर, जावेद जाफरी, सुभाष घई, अरुणा ईरानी, रणजीत, शेखर सुमन, अशोक पंडित, विंदू दारा सिंह, मुकेश ऋषि, ईशा देओल, ज़ायेद खान, धीरेज कुमार, पूनम सिन्हा, सोनू निगम, उदित नारायण और अनु मलिक जैसे सितारे शामिल हुए.