जमानत के बाद फिर जेल, अब इस मामले में दर्ज हुई एलविश यादव के खिलाफ FIR

Elvish Yadav Case: एलविश यादव को पिछले दो मामलों में पुलिस द्वारा जमानत मिलने के बाद अब उनके खिलाफ एक बार फिर एफआईआर दर्ज हुई है. सिर्फ एलविश यादव ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सिंगर फाजलपुरिया पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Elvish Yadav Case:  बिगबॉस ओटीटी 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एलविश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बता दें कि पिछले दो मामलों में पुलिस द्वारा जमानत मिलने के बाद अब उनके खिलाफ एक बार फिर एफआईआर दर्ज हुई है. सिर्फ एलविश यादव ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सिंगर फाजलपुरिया पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है. जिन मामलों में दोनों पर केस हुआ ये मामला भी सांपों से जुड़ा है. 

इस मामले में दर्ज हुई एफआईआर

एलविश यादव और  फाजिलपुरिया के खिलाफ गुरुग्राम के सैक्टर 71 की एक अदालत ने मॉल में सांपों के साथ शूटिंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. इसके बाद बादशाहपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. दोनों के खिलाफ यह मामला सांपों का गलत इस्तेमाल करने और सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में दर्ज किया गया है.

एलविश यादव के खिलाफ तीसरी FIR

एलविश यादव के खिलाफ पिछले कुछ समय में दिल्ली एनसीआर में दर्ज हुई यह तीसरी शिकायत है. हाल ही में वे 7 दिन जेल में बिताने के बाद बाहर आए थे और उस दौरान उन्होंने कहा था कि जो हो गया वो हो गया. वे अब नए सिरे से जिंदगी की शुरुआत करना चाहते हैं.

वहीं मुख्य न्यायिक मेजिस्ट्रेट मनोज कुमार राणा ने मामले पर बात करते हुए कहा कि  शिकायतकर्ता के प्वाइंट्स को सुनकर और फाइल की पूरी तरह से जांच करने के बाद ये परिणाम निकला कि साफ तौर पर अपराध हुआ है. ऐसे में यह मामला पूरी तरह से पुलिस को सौंपने लायक है. इसकी सच्चाई तक पहुंचने के लिए निष्पक्ष जांच की जरूरत है. 

पिछले 2 मामलों में मिली जमानत 

इससे पहले एलविश यादव को दो मामलों में पुलिस द्वारा राहत दी जा चुकी है. बता दें कि 17 मार्च को उन्हें रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था और इस केस में उन्हें 22 मार्च को छुट्टी भी मिल गई थी. इसके अगले ही दिन एल्विश को यूट्यूबर सागर संग मारपीट के मामले में भूी कोर्ट से राहत मिल गई थी.

calender
30 March 2024, 07:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो