Javed AKhtar 78th Birthday: हिंदी सिनेमा में अपने कलम से जादू चलाने वाले लेखक और कवि जावेद अख्तर को कौन नहीं जानता. जावेद अख्तर एक ऐसे शख्स है जो अपनी राय खुलकर रखते हैं. हर बात विवाद पर अपनी 2 टूक राय को खुलकर रहने वाले जावेद अक्सर का जन्म 17 जनवरी 1945 को ग्वालियर में हुआ था. 17 जनवरी का उनका 78वां जन्मदिन है तो चलिए इस खास मौके पर उनके बारे में कुछ दिलचस्प जानते हैं.
हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म पठान के 'बेशर्म रंग' गाने पर विवाद हुआ था. इस विवाद पर जावेद अख्तर ने भी अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा कि, गाना अच्छा या बूरा ये आप या मैं तय नहीं कर सकते. सेंसर बोर्ड की तरह इशारा करते हुए उन्होंने आगे कहा कि, हमारे पास सरकारी विभाग के आधार पर एक एजेंसी है जो ये तय करता है कि, फिल्म में कौन सा सीन कटेगा और कौन सा नहीं कटेगा. इसके लिए किसी प्रमाणीकरण की जरूरत नहीं है. इसके बाद उन्होंने सभी धर्मों के सेंसर बोर्ड बनाने की भी बात कही थी.
जावेद अख्तर बुर्का बैन पर भी अपना पक्ष रख चुके हैं. साल 2019 में देशभर में बुर्का बैन का मामला काफी गर्माया हुआ था जिसपर अख्तर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि,अगर आप भारत में बुर्का बैन का कानून लाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको घूंघट पर भी बैन लगाने के लिए कानून लाना चाहिए. जावेद अख्तर के इस बयान पर काफी हंगामा हुआ था. इसके अलावा उन्होंने लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान को लेकर भी बयान दिया था.
साल 2020 में हुए दिल्ली हिंसा को लेकर भी जावेद अख्तर ने अपनी राय रखी थी. उन्होंने इस दंगे पर बड़ा बयान दिया था जिसके वजह से वह सुर्खियों में छाए हुए थे. दरअसल उस दौरान उन्होंने कहा था कि, दिल्ली हिंसा में कई लोग मारे गए घायल हुए. तमामत उपद्रव मचा लेकिन पुलिस ने सिर्फ ताहिर नाम के शख्स के घर को सील किया है. अख्तर के इस बयान के बाद उनकी काफी निंदा की गई थी.
जावेद अख्तर का विवाद बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत के साथ भी काफी समय तक था. दरअसल, कंगना ने एक इंटरव्यू में कह दिया था कि, जावेद अख्तर ने उनसे ऋतिक रोशन से सुलह करने को कहा था. इस बयान के बाद जावेद अख्तर और कंगना रनौत के बीच विवाद देखने को मिला था. दोनों के बीच जुबानी जंग का विवाद इसकदर बढ़ा की मामला कोर्ट तक पहुंच गया. First Updated : Tuesday, 16 January 2024