Javed Akhtar: 10 दिनों बाद पेश होंगे जावेद अख्तर, कंगना की शिकायत पर कोर्ट ने भेजा समन
Javed And Kangana Case: जावेद अख्तर और कंगना रनौत के बीच चल रहे विवाद को लेकर मुबंई की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जावेद अख्तर को तलब किया है. जिसके तहत उन्हें 5 अगस्त को कोर्ट में पेश होना है.
हाइलाइट
- जावेद अख्तर को कोर्ट ने भेजा समन
- दस दिनों बाद कोर्ट में होंगे पेश
- कंगना की शिकायत पर कोर्ट ने भेजा समन
Javed Akhtar And Kangana Ranaut Case: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और कंगना रनौत के केस के दौरान शुरू हुई जावेद और कंगना की लड़ाई अब तक रूकने का नाम नहीं ले रही. अब कोर्ट ने जावेद अख्तर को तलब किया है. दरअसल कंगना रनौत ने जावेद अख्तर के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें भारतीय दंड संहिता ( IPC) की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (महिला की गरिमा का अपमान) करने के तहत जावेद अख्तर को तलब किया गया है. जिसके तहत उन्हें 5 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के लिए कोर्ट द्वारा समन भेजा गया है.
गवाह के रूप में दोनों के डाॅक्टर ने अदालत को दी जानकारी
कंगना ने जावेद पर लगाया धमकी देने का आरोप
2016 में जावेद अख्तर ने ऋतिक रोशन के साथ उनके विवाद पर कुछ सलाह देने के लिए कंगना को उनके घर बुलाया था. 2020 में कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने इस मुद्दे पर बोलने पर उन्हें धमकी दी थी और बाद में उनके खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज करवाया था. जिसके बाद कंगना ने जावेद अख्तर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.
गवाह ने क्या दिया बयान?
रिपोर्ट की मानें तो, जब जावेद अख्तर के वकील जय भारद्वाज ने दोनों के फिजिशियन डॉ. अग्रवाल जो गवाह के रूप में पेश हुए थे, उनसे अपमानजनक शब्दों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्होंने इसे नहीं सुना. डॉ. अग्रवाल ने कहा, 'बातचीत लगभग 20-30 मिनट चली और जाने से पहले जावेद ने कंगना से कहा, आपको माफी मांगनी पड़ेगी.' जब डॉ. अग्रवाल से पूछा गया कि इस पर जावेद ने क्या कहा? 'पड़ेगी या मांगिए?' तब डॉ. अग्रवाल ने जवाब दिया, 'आप माफी मांगिए' कहा था. हालांकि इस दौरान डॉ. अग्रवाल ने ये भी बताया कि जावेद एक भी गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया था.
जब कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने डॉ. अग्रवाल से पूछा कि क्या जावेद अख्तर ने उनसे ऋतिक रोशन और कंगना के बीच मध्यस्तता करने के लिए कहा था जिसके जवाब में डॉ. अग्रवाल ने बताया कि वो जावेद अख्तर की अनुरोध करने पर इस मिटिंग में वह शामिल हुए थे. वहीं मिटिंग का मुख्य वजह बताते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि मकसद ये था कि दोनों एक-दूसरे से माफी मांगेंगे. मुझे नहीं पता था कि जावेद रोशन परिवार को फोन नहीं करेंगे और केवल कंगना से माफी मांगने के लिए कहेंगे.