Jawan Box Office Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म का दबदबा कायम, 700 करोड़ के पार पहुंची कमाई

Jawan Box Office Collection Day 10: रिलीज़ के 10वें दिन भी जवान का क्रेज़ बरकरार है. दुनिया भर में फिल्म ने 700 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • दुनियाभर में 700 करोड़ के पार पहुंची कमाई
  • भारत में 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Jawan Box Office Collection Day 10: शाहरुख खान की जवान का बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जलवा बरकरार है. सिर्फ 10 दिनों में जवान ने भारत में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, जवान का अब तक भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 440.48 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. 

दसवें दिन की कमाई

जवान ने भारत में शनिवार को दसवें दिन 31.50 करोड़ रुपये की कमाई की. जवान की हिंदी में कुल ऑक्यूपेंसी 37.29% रही, जिसमें सबसे ज्यादा दर्शक शाम और रात के शो में देखे गए. कोलकाता, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, मुंबई और एनसीआर में उच्च संग्रह दर्ज किया गया. तमिल में फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 33.51% थी.

इसके साथ ही रिलीज के 10वें दिन फिल्म ने 400 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है. ये कमाई सिर्फ भारत में हुई है. दुनियाभर में कमाई का आंकड़ा 700 करोड़ के पार पहुंच गया है.

दुनियाभर में कितनी कमाई

'जवान' के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेंमेंट ने अपने ऑफिशियस इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया. जिसमें बताया गया कि 'जवान' ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ की कमाई कर ली है. जवान ने 9 दिनों में ही दुनियाभर में 735.02 रुपये की कमाई कर ली है. 

जवान को देशभर के फैंस और सितारों से समर्थन मिल रहा है. अक्षय कुमार और करण जौहर से लेकर महेश बाबू और कीर्ति सुरेश तक, फिल्म ने सभी की तारीफ की है. जवान की कहानी भ्रष्ट मंत्रियों और एक व्यापारी से बदला लेने के लिए निकले एक दल के इर्द-गिर्द घूमती है.

फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में हैं, विक्रम राठौड़ नाम का एक सैनिक और उसका बेटा, जो एक जेलर है, जिसका नाम आजाद है. फिल्म में दीपिका और नयनतारा भी मुख्य में नज़र आई हैं. इसके साथ ही जवान के अंत को देखकर सीक्वल आने की संभावना जताई जा रही है. 
 

calender
17 September 2023, 09:10 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो