Jawan Box Office Collection Day 3: गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई जवान ने पहले ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई कर ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को फिल्म ने 39.96% की बढ़ोतरी के साथ 74 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की. एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की एक्टिंग को लोगों ने जबरदस्त बताया है.
भारत में जवान का कलेक्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में जवान ने सभी भाषाओं में अपने तीसरे दिन भारत में 74.50 करोड़ की कमाई की. अपनी रिलीज़ के पहले दिन, जवान ने 75 करोड़ जिसमें हिंदी में 65.5 करोड़, तमिल में 5.5 करोड़ और तेलुगु 4 करोड़ की कमाई की. वहीं दूसरे दिन 53.23 करोड़ की कमाई हुई जिसमें हिंदी में 46.23 करोड़, तमिल में 3.87 करोड़ और तेलुगु 3.13 करोड़ की कमाई की.
दुनिया भर में जवान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर ने दो दिनों में दुनिया भर में 240.47 करोड़ की कमाई कर ली है. इस बात की जानकारी प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट कर दी. जिसमें उन्होंने लिखा कि 'केवल 2 दिनों में 240.47 करोड़ का दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.' फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 129.6 करोड़ की कमाई की, जिससे यह विश्व स्तर पर हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग रने वाली फिल्म बन गई. शुक्रवार को इसने दुनिया भर में 110.87 कमाए.
जवान फिल्म एक ऐसे जवान की कहानी है जो देश में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का काम करने की ठानता है. इस फिल्म में देश के किसानों के मुद्दों को उठाया गया है, साथ ही काले धन की बात, हेल्थ सेक्टर से जुड़ी परेशानियों को लेकर भी बात करने की कोशिश की गई है. कुल मिलाकर फिल्म को दुनिया भर में लोग पसंद कर रहे हैं. First Updated : Sunday, 10 September 2023