Jawan Movie : आज सुबह 6 बजे सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘जवान’, जानें पहले दिन कितनी फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड?

Jawan Movie : शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ आज सुबह 6 बजे सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ऐसे में फिल्म ने पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • उम्मीद है कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन होगा.

Jawan Movie : शाहरुख खान की शानदार फिल्म ‘जवान’ का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे. जन्माष्टमी के खास मौके पर इस फिल्म को रिलीज किया गया है. शाहरुख खान की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ ने फाइनली सिनेमाघरों में आज दस्तक दे ही दी. फिल्म के प्रीव्यू और शांस ट्रेलर के रिलीज के बाद से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं ‘जवान’ का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म की बंपर एकवांस बुकिंग हुई है. जिसमें इस फिल्म ने पठान और गदर2 को भी काफी पीछे छोड़ दिया है. वहीं ट्रेड एनालिड का दावा है कि ‘जवान’ अपनी रिलीज के पहले ही दिन 60 से 70 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है. 

उम्मीद है कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन होगा

शाहरुख खान की फिल्म‘जवान’ फैंस को काफी पसंद आ रही है आज सभी सिनेमाघरों मे लोगों की भीड़ नजर आ रही है. एटली निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में है साथ ही इस बार वह नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी एक स्पेशल कैमियों में हैं. भारी जश्र के बीच जवान का पहला शो आज सुबह 6 बजे शुरू किया गया था. सभी फैंस को उम्मीद है कि ‘जवान’ अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करेगी.

‘जवान’ फिल्म कितनी भाषाओं में की गई रिलीज

शाहरुख खान के फैंस को उनकी फिल्म ‘जवान’ का काफी समय से इंतजार था. ऐसे में आज उनका इंतजार खत्म हो गया है, फिल्म ‘जवान’ रिलीज होने के बाद से ही सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. शाहरुख खान के फैंस काफी उत्साह के साथ इस फिल्म को देख रहे हैं. इस फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू और रिद्धि डोगरा ने भी अहम रोल प्ले किया है.

calender
07 September 2023, 08:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो