Jawan: फिल्म ‘जवान’ देखकर शाहरुख खान के छोटे बेटे ने क्या कहा, किंग खान ने किया खुलासा

Jawan: शाहरुख खान की फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बना रही है. जवान के आगे कोई फिल्म नहीं टिक पा रही है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • शाहरुख खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है.

Jawan: शाहरुख खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है ऐसे में जवान  सामने कोई भी फिल्म नहीं टिक पा रही है. ऐसे में खबर ये भी सामने आ रही है कि शाहरुख खान की तीसरी फिल्म रिलीज होने वाली है. ऐसे में फैंस जवान के बाद अब तीसरी फिल्म डंकी का इंतजार कर रहे हैं. सुपरस्टार शाहरुख खान की जवान का जादू सिनेमाघरों में देखने को मिल रहा है. फिल्म रिलीज के 16 दिन बाद भी दर्शक फिल्म देखने के लिए थिएटर पहुंच रहे हैं. 

1000 करोड़  तक पहुचने वाली है फिल्म जवान 

अब जवान फिल्म 1000 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है. शाहरुख खान अपनी फिल्म के साथ एक बड़ा इतिहास रचने की तैयारी कर रहे हैं. शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म काफी जमकर बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है. इस फिल्म में शाहरुख खान फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.फैंस से लेकर क्रिटिक्स तक जवान की जमकर तारीफ की जा रही हैं.

यूजर ने किया एक सवाल 

शाहरुख खान अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इस दौरान शाहरुख खाने के फैंस ने उनसे कुछ सवाल पूछे जिसका जवाब शाहरुख खान ने दिया एक यूजर ने पूछा, अबराम ने जवान फिल्म देखकर क्या कहा? इस पर किंग खान ने जवाब में कहा, बाप बाप होता है, नहीं बस मजाक कर रहा है, उसने बड़े आदमी के साथ फाइट को पसंद किया और उसे जवान का क्लाइमेक्स काफी पसंद आया.

16वें दिन का कलेक्शन

एटली के निर्देशन में बनी जवान सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अच्छा बिजनेस कर रही है. महज 16 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जवान 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन करनी वाली फिल्म बन गई है.

calender
23 September 2023, 10:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो