जाह्नवी कपूर ने श्रीदेवी का सपना किया पूरा, आम जनता के लिए कर दिया ये काम

जाह्नवी और बोनी ने श्रीदेवी के इस घर को रेनोवेट कराकर होटल में बदल दिया. यहां पर लोग फ्रि में रहे सकेगें.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Janhvi Kapoor Fulfills Sridevi Dream: साल 2018 में बॉलवुड की 'चांदनी' एक्टर श्रीदेवी ने दुबई में दम तोड़ दिया था. ऐसा माना जाता है कि हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई थी. श्रीदेवी के जानेसे उनका परिवार का दिल तो टूटा ही था लेकिन उनके फैंस भी़ काफी शौक में चले गए थे. ऐसे श्रीदेवी का परिवार तीनों ही अक्सर चेन्नई जाकर समय बिताते हैं. श्रीदेवी ने चेन्नई में घर बनाया था. वो इस घर को होटल में बदलना चाहती थीं. लेकिन अब श्रीदेवी का ये सपना जाह्नवी और बोनी ने मिलकर पूरा किया है.

श्रीदेवी का सपना पूरा

जान्हवी कपूर और बोनी कपूर ने मिलकर घर को थोड़ा रेनोवेट कराकर होटल में बदल दिया है. लोग यहां आकर रहे सकेगें और एन्जॉय कर सकेगें. जाह्नवी ने इस घर एक रेंटल कंपनी को दिया है, जिसमें इसका 'आइकॉन' कैटेगरी में डाला है. आपको बता दें कि श्रीदेवी ने ये घर बोनी कपूर से शादी के बाद खरीदा था.

जाह्नवी ने रेंटल कंपनी संग टाईअप पर कहा- मुझे याद है, हम लोगों ने मां के कई बर्थडे वहां सेलिब्रेट किए हैं. मेरा और पापा का बर्थडे भी वहां सेलिब्रेट किया है. हम लोग मां के जाने के बाद इस घर में जाकर ज्यादा समय नहीं बिता पाए. क्योंकि रेनोवेशन भी इसका ड्यू रहा. मां का सपना था कि इस घर को थोड़ा रेनोवेट कराकर होचल बना दिया जाए. इस घर को पापा मे  मां के जाने के बाद रेनोवेट कराया है. मुझे याद है, वो कहते थे कि मुझे श्री के लिए ये करना ही होगा. हमने पापा का बर्थडे वहां सेलिब्रेट किया. मां के जाने के बाद पहली बार पापा ने वहां अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. 2-3 साल बाद जा कर पापा को मैंने थोड़ा खुश देखा था.

आम लोग फ्री में रहेगें

जाह्नवी ने जिस घर को रेंटल पर डाला है उसमें आम लोग फ्री में भी रह सकते हैं, वो ऐसे रहने के लिए अप्लाई करना होगा. अगर लोग गोल्डल टिकट जीतते हैं को कुछ  क्राइटीरिया के अंदर उन्हें होटल में फ्री में रहने को मिलेगा. इस साल, 4000 टिकट उपलब्ध हैं. जो भी इन्हें जीतता है, वो काफी कम दाम देकर भी इसमें रुक सकता है. इसको लेकर जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. 

Topics

calender
04 May 2024, 07:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो