Jiah Khan Suicide Case Judgment: 2013 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने घर में मृत पायी गई थी, एक्ट्रेस ने आत्महत्या की थी, इस सुसाइड में सूरज पंचोली का हाथ था। सुसाइड मामले में 10 साल बाद स्पेशल सीबीआई अदालत 28 अप्रैल को फैसला सुना सकती है। एक्ट्रेस के सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप उनके बॉयफ्रेंड और फिल्म स्टार सूरज पंचोली पर लगाया गया था। इस सुसाइड केस की अंतिम सुनवाई गुरुवार के दिन हो चुकी है। सीबीआई के स्पेशल जज एएस सैय्यद के समक्ष दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी दलीलें पेश की थी जिसके बाद कोर्ट अब अंतिम फैसला सुनाएगी।
3 जून 2013 को 25 साल की एक्ट्रेस जिया खान मृत अपने घर में पाई गई थी। आपके बता दें कि एक्ट्रेस के घर से पुलिस को 6 पन्नों का एक लेटर मिला थी जिसे कथित तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने लिखा था, इसी आधार पर सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया गया था उनके खिलाफ जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया था और इस केस को 2021 में सीबीआई अदालत में सौंप दिया गया था।
वही बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मां, राबिया खान ने अदालत में बताया था कि एक्ट्रेस की हत्या की गई है न कि आत्महत्या हालांकि, जिया खान की मां ने मुंबई कोर्ट से इस मामले को पिछले साल नए सिरे से जांच करने की मांग की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया थी।
आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली फिलहाल जिया खान सुसाइड मामले में जमानत से बाहर है। सीबीआई ने 10 जून 2013 को जिया खान सुसाइड केस का मामला मुंबई पुलिस से ले लिया गया था। केंद्रीय एजेंसी का कहना है कि सुसाइड नोट में सूरज पंचोली के इंटीमेट रिलेशनशिप, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना, फिजिकल एब्यूज के बारे में बताया गया था, इन्ही सबके कारण जिया खान ने आत्महत्या कर ली थी First Updated : Friday, 21 April 2023