Jigra Trailer: 'भाई के लिए कुछ भी करने को तैयार' आलिया भट्ट की जिगरा का ट्रेलर हुआ रिलीज

Jigra Trailer: एक्ट्रेस आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. वासन बाला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आलिया सत्या की भूमिका निभा रही हैं. यह एक बहन (सत्या) की कहानी है जो अपने भाई को दक्षिण पूर्व एशियाई देश में गिरफ्तार होने के बाद जेल से बाहर निकालने के लिए अपनी जान की बाजी लगाती है. इस फिल्म में आलिया और वेदांग के साथ-साथ मनोज पाहवा भी अहम भूमिका में हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

एक्ट्रेस आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. वासन बाला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आलिया सत्या की भूमिका निभा रही हैं. यह एक बहन (सत्या) की कहानी है जो अपने भाई को दक्षिण पूर्व एशियाई देश में गिरफ्तार होने के बाद जेल से बाहर निकालने के लिए अपनी जान की बाजी लगाती है. इस फिल्म में आलिया और वेदांग के साथ-साथ मनोज पाहवा भी अहम भूमिका में हैं. 

इस फिल्म के जरिए आलिया पहली बार किसी एक्शन फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन करती नजर आएंगी. आलिया ने एक ऐसी बहन की सशक्त भूमिका में दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है जो अपने भाई को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. इस ट्रेलर में एक बार फिर उनकी दमदार परफॉर्मेंस की झलक देखने को मिल सकती है. इनमें से कुछ दृश्य सचमुच रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं.

क्या है फिल्म की कहानी

इस ट्रेलर में देखा जा सकता है कि सत्या हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में काम करता है. अपने भाई की गिरफ्तारी के बाद वह विदेश चली जाती है. वह अपने भाई को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. ऐसा प्रतीत होता है कि सत्या के भाई को झूठे आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसमें सत्या के गुरु, पिता की भूमिका में मनोज पाहवा हैं.

एक्शन सीन्स से भरपूर

ये फिल्म वैसे तो एक्शन सीन्स से भरपूर है लेकिन इसकी कहानी इमोशनल है. आलिया के भाई का किरदार निभाने वाले वेदांग ने इससे पहले फिल्म 'द आर्चीज' में काम किया था. जोया अख्तर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कुछ स्टारकिड्स ने अभिनय किया था.

इस साल रिलीज होगी आलिया की फिल्म

'जिगरा' इस साल आलिया की पहली फिल्म होगी. पिछले साल उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड में डेब्यू किया. 'जिगरा' के अलावा आलिया यशराज फिल्म्स की 'अल्फा' में भी नजर आएंगी. इसमें शरवरी वाघ की भी भूमिका है. फिल्म 'जिगरा' 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.

calender
26 September 2024, 02:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो