Deb Mukherjee died: नहीं रहे काजोल के चाचा देब मुखर्जी, 83 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

Deb Mukherjee: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में निधन हो गया. वे प्रसिद्ध निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता और अभिनेत्री काजोल व रानी मुखर्जी के चाचा थे. 14 मार्च की सुबह उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली और उनका अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस में आज शाम 4 बजे किया जाएगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Deb Mukherjee: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार थे और शुक्रवार सुबह 14 मार्च को अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे पवन हंस, मुंबई में किया जाएगा. देब मुखर्जी न केवल प्रसिद्ध निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता थे, बल्कि वह अभिनेत्री काजोल और रानी मुखर्जी के चाचा भी थे. उनकी गिनती हिंदी सिनेमा के प्रतिष्ठित मुखर्जी-समर्थ परिवार के प्रमुख सदस्यों में होती थी. उनका निधन फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है.  

बॉलीवुड के प्रतिष्ठित मुखर्जी परिवार से थे देब मुखर्जी  

22 नवंबर 1941 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में जन्मे देब मुखर्जी का परिवार दशकों से भारतीय सिनेमा से जुड़ा रहा है. उनके पिता सशाधर मुखर्जी मशहूर फिल्मालय स्टूडियो के मालिक थे और उन्होंने 'लव इन शिमला' जैसी सुपरहिट फिल्में प्रोड्यूस की थी. उनकी मां सतीदेवी मुखर्जी हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार, अनुप कुमार और किशोर कुमार की बहन थी. उनके बड़े भाई जॉय मुखर्जी 1960 के दशक में एक सफल अभिनेता थे, जबकि उनके भाई शोमू मुखर्जी ने अभिनेत्री तनुजा से शादी की, जिससे देब मुखर्जी, काजोल और तनीषा मुखर्जी के चाचा बने.

अयान मुखर्जी और अशुतोष गोवारिकर से था पारिवारिक संबंध  

देब मुखर्जी की दो शादियां हुई थीं. उनकी पहली शादी से उनकी बेटी सुनीता मुखर्जी हैं, जो मशहूर निर्देशक अशुतोष गोवारिकर की पत्नी हैं. दूसरी शादी से उन्हें बेटा अयान मुखर्जी हुआ, जो बॉलीवुड में 'वेक अप सिड', 'ये जवानी है दीवानी' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

सिनेमा में देब मुखर्जी का योगदान  

हालांकि देब मुखर्जी का फिल्मी करियर उनके समकालीन सितारों की तुलना में थोड़ा फीका रहा, लेकिन उन्होंने कई चर्चित फिल्मों में काम किया. उनके प्रसिद्ध फिल्मों में शामिल हैं:  

- अभिनेत्री  
- एक बार मुस्कुरा दो  
- आंसू बन गए फूल  
- किंग अंकल  
- कमिने  
- मैं तुलसी तेरे आंगन की  

दुर्गा पूजा में काजोल और रानी मुखर्जी संग आए थे नजर  

देब मुखर्जी, अपने परिवार के साथ बेहद घनिष्ठ संबंध रखते थे. पिछले साल दुर्गा पूजा के दौरान, वे काजोल और रानी मुखर्जी के साथ पूजा समारोह में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए नजर आए थे.  

बॉलीवुड में शोक की लहर  

उनके निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. कई सितारों ने सोशल मीडिया पर शोक जताया है और उनके परिवार को सांत्वना दी है. उनका योगदान भारतीय सिनेमा में अमूल्य रहेगा और उनका नाम हमेशा याद रखा जाएगा. 

calender
14 March 2025, 05:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो