Kalki 2898 AD Hindi version: हिंदी वर्जन में आज स्ट्रीम होगी कल्कि 2898 एडी', जानें कहां और कैसे देखें ये फिल्म

Kalki 2898 AD Hindi version: प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी'  थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. यह फिल्म आज ओटीटी पर रिलीज होने जा रहा है जिसके लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म आज रात ओटीटी पर हिंदी वर्जन में स्ट्रीम होगी. बता दें कि ये फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्मों से एक थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. वहीं जो लोग इस फिल्म को पर्दे पर नहीं देख पाए उनके लिए मेकर्स ओटीटी पर रिलीज करने जा रहे हैं. तो चलिए इसकी स्ट्रीमिंग की सभी जानकारी जानते हैं.

JBT Desk
JBT Desk

Kalki 2898 AD Hindi version streamed : साउथ सुपरस्टार प्रभास की स्टारर साई-फाई फिल्म कल्कि 2898 एडी' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म साबित हुई है. थिएटर में रिलीज होने के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया था. हालांकि, जो लोग इस फिल्म को नहीं देख पाए हैं उनके लिए मेकर्स ने ओटीटी पर रिलीज करने का ऐलान किया है. आज कल्कि 2898 एडी' फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है जिसकी वजह से दर्शकों में खुशी का माहौल है.

'कल्कि 2898 एडी' फिल्म की बात करें तो इसकी कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. खासकर प्रभास और अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहना की है. आज से यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है. खास बात ये है कि यह कई भाषाओं में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. तो चलिए जानते हैं कि 'कल्कि 2898 एडी' को कहां और कितने बजे से ओटीटी पर देख पाएंगे.

कहां रिलीज होगा 'कल्कि 2898 एडी' का हिंदी वर्जन

हिंदू माइथोलॉजी पर बनी बेस्ड साई-फाई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के राइट्स को दो ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदे हैं. अमेजन प्राइम ने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भाषा में इसके राइट्स खरीदे हैं जबकि नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के हिंदी वर्जन राइट्स खरीदे हैं. आज आधी रात यानी 12 बजे से दोनों ही प्लेटफॉर्म (प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स) पर स्ट्रीम होने जा रही है.

600 करोड़ के बजट में बनी थी कल्कि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'कल्कि 2898 एडी' फिल्म 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म में प्रभास के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे कलाकार अहम किरदार में हैं. इस फिल्म में सबसे ज्यादा तारीफ प्रभास और अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की हुई.

कैसी है 'कल्कि 2898 एडी' की कहानी

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की कहानी सर्वनाश के बाद के समय पर आधारित है. यह कल्कि पुराण पर आधारित है और इसमें भारतीय पौराणिक कथाओं के साथ विज्ञान-कथा का सुंदर संयोजन किया गया है. हालांकि, यह पूरी तरह से काल्पनिक है. इसकी कहानी भगवान विष्णु के आधुनिक अवतार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो संसार को बुराइयों से बचाने के लिए अवतरित होने वाला है.

फिल्म की कहानी महाभारत युद्ध के बाद से शुरू होता है, जहां भगवान कृष्ण ने द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा को अमरत्व का श्राप दिया था. इस पौराणिक बीज को लेकर कहानी कल्पना की दुनिया तक पहुंचती है. भगवान विष्णु के दसवें अवतार को लेकर कथा प्रचलित है, जिसमें भविष्यवाणी की गई है कि वह अवतार सफेद घोड़े पर सवार होकर आएगा और कलियुग के अंत का संकेत देगा.

calender
22 August 2024, 09:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो