Kamal Haasan Birthday: कमल हासन ने इंडस्ट्री में रचा इतिहास, एक ही फिल्म में निभाए 10 किरदार

Kamal Haasan: बॉलीवुड के जाने-माने कमल हासन ने इंडस्ट्री की दुनिया मे इतिहास रचा है. साथ ही इन्होंने एक ही फिल्म 10 किरदार निभाएं हैं जो हर किसी के लिए आसान नहीं हैं.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • बॉलीवुड के जाने-माने कमल हासन ने इंडस्ट्री की दुनिया मे इतिहास रचा है.

Kamal Haasan: कमल हासन को कौन नहीं जानता है. एक्टर किसी न किसी दिन चर्चे में बने रहते हैं. आज एक्टर कमल हासन का अपान जन्मदिन मना रहे हैं. कमल हासन सुपरस्टार ही नहीं बल्कि एक अच्छे संगीतकार भी हैं. डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं, कमाल हासन साउथ ही नहीं हिंदी सिनेमा में भी अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया है. 

बनाई कई साउथ फिल्में

अभिनेता साउथ इंडस्ट्री के मल्टीटैलेंटेड सितारों की लिस्ट में शामिल हैं. कमल हासन ने कई साउथ फिल्मों में काम किया है तो वहीं इन्हें संगीत भी काफी पसंद है. साउथ सुपरस्टार कमल हासन अपने दमदार अभिनय और स्टाइल को लेकर जाने जाते हैं.

अभिनेता करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं. कमल हासन जब भी कोई फिल्म रिलीज करते हैं तो उन सभी फिल्मों में एक अलग हटकर ही अवतार देखने को मिलता है. ‘चाची 420’ में माहिल के किरदार से कमल हासन को काफी प्रशासा मिली थी.

2008 में रचा इतिहास 

जाने- माने अभिनेता कमल हासन ने साल 2008 में आई फिल्म, दशावचारम में दस किरदार निभाकर साउथ इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया था. एक ही फिल्म में अभिनेता के दस किरदार देख फैंस ही नहीं सेलेब्स भी हैरान रह गए थे. एक्टर ने इस फिल्म में तगड़ी कमाई की थी.

60 करोड़ के बजट से बनी दशावतारम फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इतनी कमाई करने वाली दशावतारम तमिल इंडस्ट्री की पहली फिल्म बनी थी.

calender
07 November 2023, 10:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो