लोग मुझसे डरते हैं; कंगना रनौत ने फिर दिया बड़ा बयान, कहा- 'मैंने सब सच कहा है'

Kangana Ranaut: कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयान की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं.  हाल ही में वह एक पॉडकास्ट शो में शामिल हुई थी जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग उनसे डरते हैं. उन्होंने अपने पहले दिए हुए बयान पर बात करते हुए कहा कि अब तक दिए गए अपने किसी भी बयान पर पछतावा नहीं है. उन्होंने आगे कहा, मैंने कुछ भी ऐसा नहीं कहा जो सच न हो.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में है. कंगना अक्सर हर मुद्दे पर अपनी बात रखती हैं. अब हाल ही में कंगना ने उन लोगों के बारे में खुलकर बात की है जो उनके प्रति अपने मन में 'गलत धारणाएं' रखते हैं. कंगना ने कहा कि वो लोग उनसे डरते हैं. कंगना ने कहा कि आज तक उन्होंने जितने भी बयान दिए हैं वो सब सच है.

दरअसल हाल ही में कंगना राज शमनी के पॉडकास्ट शो में शामिल हुई थी. इस दौरान कंगना से कई सवाल पूछे गए जिसका उन्होंने खुलकर जवाब दिया. कंगना ने कहा कि उन्हें अब तक दिए गए अपने किसी भी बयान पर पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं कहा जो सच न हो. कंगना ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी किसी के साथ 'झगड़ा शुरू नहीं किया.

लोग मुझसे डरते हैं- कंगना

कंगना का कहना है कि अन्यायी लोग उनसे डरते हैं. अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि लोगों ने उन्हें गलत समझा है, बल्कि उन्होंने कहा कि वे ‘मुझसे डरते हैं.’उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग ‘बेईमान हैं, जिन्होंने दूसरों के साथ गलत किया है, जो अन्यायी हैं, वे मुझे देखते हैं और वे मुझसे बहुत डरते हैं.

बयान से ट्रोल होने पर नहीं है पछतावा

जब कंगना से पुछा गया कि क्या उन्हें पहले दिए गए अपने बयानों में से किसी पर पछतावा है तो कंगना ने कहा, "अगर मेरे बयान इतने बेतुके हैं, तो क्या आप एक भी ऐसा बयान दे सकते हैं नहीं, कभी नहीं, मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा जो सच न हो. उन्होंने आगे कहा, मैंने कभी किसी के साथ झगड़ा नहीं किया, लेकिन मेरे साथ खिलवाड़ किया गया है. मैं ही लड़ाई को खत्म करने वाली हूं, यह मैं सुनिश्चित करती हूं, लेकिन मैंने कभी लड़ाई शुरू नहीं की.

राजनीति में आने पर कही ये बात

कंगना से राजनीति में शामिल होने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं बैठकर कुछ नहीं करती. जीवन आपको उस स्थान पर ले जाएगा जिसके आप हकदार हैं क्योंकि आप बैठकर कुछ नहीं करते. अगर आप बैठकर कुछ करते रहेंगे, तो दरवाजे बंद हो जाएंगे क्योंकि आप केवल उस छेद में रहना चाहते हैं. उस छेद से बाहर आओ. मैंने अपना बेस्ट दिया है, मैं किसी से नहीं डरती.

कंगना का वर्कफ्रंट

कंगना की वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी. इस फिल्म को उन्होंने खुद से निर्देशित किया है. कंगना के अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक मुख्य भूमिका में हैं.  फिल्म  'इमरजेंसी' 1975 में देश में आपातकाल लगाए जाने के दौर पर आधारित है जिसमें कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं. यह फिल्म 6 सितंबर, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

calender
18 August 2024, 10:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो