Chandramukhi 2 Box Office Day 1: 'चंद्रमुखी 2' में छाईं कंगना रनौत, 'द वैक्सीन वॉर' को पीछे छोड़ते हुए फिल्म की शानदार शुरूआत

Chandramukhi 2 Box Office Day 1: कंगना रनौत की फिल्म चंद्रमुखी 2 काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई थी. फिल्म के पहले चेप्टर में रजनीकांत और ज्योतिका मुख्य भूमिका में नज़र आए थे.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • कंगना रनौत के साथ लीड रोल में राघव लॉरेंस नज़र आए हैं
  • पहले दिन हुई 7.5 करोड़ की कमाई

Chandramukhi 2 Box Office Day 1: कंगना रनौत का एक बार फिर से जादू चला है. कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म चंद्रमुखी 2 रिलीज़ हो गई है. इसके साथ साथ ही दो और फिल्में फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर भी रिलीज़ हो चुकी हैं. ईद और गणपति विसर्जन के खास मौके पर 3 फिल्में रिलीज़ की गई हैं. 

नई फिल्मों में सबसे ज्यादा कलेक्शन फुकरे 3 ने किया. इसके बाद कंगना रनोट की चंद्रमुखी रही है, और सबसे कम द वैक्सीन वॉर ने कमाई की है. कंगना रनौत की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की.

चंद्रमुखी 2 के पहले दिन का कलेक्शन

चंद्रमुखी में कंगना रनौत के साथ लीड रोल में राघव लॉरेंस नज़र आए हैं. गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने 7 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया.  Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, चंद्रमुखी ने ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ की कमाई की है. हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं, इनमें फेरबदल हो सकता है. 

फिल्म की शुरुआत रही अच्छी 

राघव लॉरेंस की साउथ में अच्छी खाी फैन फॉलोइंग है. जिसका असर फिल्म की कमाई पर दिखा. फिल्म को हिंदी के साथ-साथ साउथ में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.  तमिल में 51.90 % की ऑक्यूपेंसी रही. वहीं, तेलुगु में 42.65 % और हिंदी में 12.77 % की ऑक्यूपेंसी रही, जो किसी भी फिल्म की अच्छी शुरुआत कही जा सकती है. 

चंद्रमुखी में रजनीकांत ने निभाया था लीड रोल

चंद्रमुखी 2तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी का सीक्वल है. ओरिजिनल फिल्म में रजनीकांत और ज्योतिका ने लीड रोल में नज़र आए थे. ये फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते इसकी रिलीज़ डेट  28 सितंबर रखी गई. एम. एम. कीरावानी ने फिल्म के लिए संगीत दिया है.  

calender
29 September 2023, 12:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो