Kangana Ranaut on Vinesh Phogat: अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट की जीत पर उन्हें बधाई दी है. बता दें कि, पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल मैच में विनेश फोगाट की ऐतिहासिक जीत हुई है. ओलंपिक के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत की किसी महिला पहलवान ने फाइनल में अपनी जगह बनाई है. उनकी इस जीत पर खेल जगत से लेकर राजनीतिक जगत और फिल्म जगत के सितारें उन्हें बधाई दे रहे हैं.
इस बीच अपनी तंज भरी पोस्ट से अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई है. दरअसल, उन्होंने विनेश फोगाट की जीत पर सोशल मीडिया पर एक स्टोरी लगाई है. इसमें लिखा है कि, मोदी विरोधी होने के बावजूद विनेश फोगाट को ओलंपिक में खेलने का मौक दिया गया. कंगना ने उस विरोध प्रदर्शन को भी याद दिलाया जिसमें विनेश फोगाट ने मोदी की कब्र खोदने की बात कही थी.
कंगना रनौत ने अभिनेत्री कंगना रनौत ने विनेश फोगाट की इस जीत पर तंज कसते हुए उन्हें बधाई दी है. कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा है, "इंडिया के पहले गोल्ड मेडल के लिए फ्रिंगर क्रॉस. विनेश फोगाट ने एक समय कभी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने मोदी ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी जैसे नारे लगाया था. कंगना ने आगे लिखा है कि, मोदी विरोधी होने के बावजूद उन्हें के बाद भी उन्हें यह मौका दिया गया कि वह अपने देश का प्रतिनिधित्व करें. कंगना ने कहा कि, उन्हें ओलंपिक में खेलने के लिए बेस्ट ट्रेनिंग, कोच, और सुविधाएं मिली यहीं लोकतंत्र और महान नेता की खूबसूरती है.
First Updated : Wednesday, 07 August 2024