ड्रग्स करके मस्त हैं रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल पर कंगना ने उठाए बड़े सवाल! अल्फा मेल का भी समझाया मतलब

Kangana Ranaut: बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर अपनी तीखी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है. इस बार कंगना ने एनिमल फिल्म  के मेकर्स पर सवाल उठाया है. कंगना ने कहा कि पोट्रियाकी वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आजकल बवाल मचा रही है. कंगना ने इस फिल्म को मिसॉजिनी से भरपूर बताया है. एक्ट्रेस के मुताबिक एनिमल सिर्फ मस्ती के लिए बनाई गई एक फिल्म है जिसका कोई भी आधार नहीं है.

calender

Kangana Ranaut on Animal Movie: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के कई राज खोले हैं. इस दौरान वो कई बॉलीवुड स्टार पर तंज कसती हुई भी नजर आई. इंटरव्यू के दौरान कंगना से सवाल पूछा गया कि वह 'अल्फा मेल' शब्द के बारे में कैसा महसूस करती हैं? इस पर कंगना ने जवाब दिया कि यह शब्द एक महान विचार की तरह लगता है.

दरअसल, कंगना ने कहा, भगवान राम, भगवान कृष्ण, अर्जुन, भीष्म पितामह और कर्ण सभी अल्फा पुरुष हैं. लेकिन लोग उनके चरित्र का अध्ययन नहीं करना चाहते. यह नहीं समझना चाहते कि उन्होंने कैसे बलिदान दिया या यहां तक कि उनकी दया और तपस्या को भी नहीं समझना चाहते हैं.' कंगना ने कहा, 'लोग अपने गलत कामों से दूसरों को बेवकूफ बनाने के लिए अल्फा पुरुष बनने का सहारा लेते हैं.'

कंगना ने एनिमल के मेकर्स पर उठाए सवाल

कंगना ने 'एनिमल' फिल्म के मेकर्स पर भी सवाल उठाया है. कंगना ने कहा, 'फिल्म में इतना खून दिखाया गया है लेकिन कानून नाम की कोई चीज नहीं. कुल्हाड़ी से खुन खराबा दिखाया गया है, मशीन गन लेके वो स्कूल में जाते हैं जैसे कि पुलिस है ही नहीं.' कंगना ने आगे कहा, 'फिल्मों में जो लड़ाई-झगड़े, गुंडागर्दी दिखाई जा रही है वो युवाओं को प्रोत्साहित और गुमराह कर रही है. हर चीज का एक परिणाम होता है और उन्हें इस बात की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.'

'ऐसी फिल्म की निंदा करनी चाहिए'

विवादों में रहने वाली कंगना ने 'एनिमल' फिल्म को लेकर कहा,  'इसमें कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. ये फिल्म न तो लोक कल्याण के लिए है और न ही जन्म कल्याण के लिए. इसलिए हमें ऐसी फिल्मों की निंदा करना चाहिए.' कंगना ने कहा, 'ऐसे लोगों के लिए क्या बोल सकते हैं जो ड्रग्स करके मस्त हैं. ऐसी फिल्मे समाज के लिए चिंता का विषय है. इसलिए इस तरह की फिल्म को प्रमोट बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. जो लोग ऐसी फिल्म बना रहे हैं उनकी भी आलोचना करनी चाहिए.' First Updated : Monday, 26 August 2024