Kangana Raunaut Emergency not screening in Punjab: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. पंजाब में इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है. अपनी कार्यकारी समिति की बैठक में एसजीपीसी ने एक प्रस्ताव पारित कर “विवादास्पद फिल्म” पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की कार्यकारी समिति ने शनिवार को कहा कि वह पंजाब में कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं देगी.
बता दें कि कंगना की फिल्म को लेकर कुछ सिख संगठनों द्वारा निर्माताओं पर समुदाय को गलत तरीके से प्रस्तुत करने और ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने का आरोप लगाया है. इसके बाद ही ये फिल्म विवादों में घिर गई है.
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे धामी ने कहा, 'सिखों को बदनाम करने के अलावा फिल्म में जरनैल सिंह भिंडरावाले को गलत तरीके से दिखाया गया है, जिसे समुदाय बर्दाश्त नहीं कर सकता. यह फिल्म सिख विरोधी एजेंडे के तहत समुदाय के खिलाफ जहर उगलने और नफरत फैलाने की भावना से बनाई गई है. हम इसे पंजाब में रिलीज नहीं होने देंगे.' केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने 26 सितंबर को बॉम्बे उच्च न्यायालय को बताया कि यदि पुनरीक्षण समिति की सिफारिश के अनुसार कुछ कटौती की जाती है तो आपातकाल को प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा.
यह फिल्म पहले 6 सितम्बर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज के लिए प्रमाण पत्र जारी न करने को लेकर सेंसर बोर्ड के साथ विवाद में फंस गई है. बता दें कि इस फिल्म को कंगना ने एक्टिंग और निर्देशन खुद किया है. फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म इमरजेंसी की रिलीज का रास्ता अभी साफ नहीं हो सका है.. सेंसर बोर्ड ने कोर्ट में साफ कर दिया है कि वह बिना कट्स के फिल्म को रिलीज की हरी झंडी नहीं देंगे. First Updated : Sunday, 29 September 2024