अगर टॉम एंड जेरी देखते होंगे... , राहुल गांधी के फिल्म इमरजेंसी देखने की पसंद पर बोलीं कंगना रनौत
Kangana Ranaut: फिल्म इमरजेंसी को लेकर चल रहे विवाद के बीच कंगना रनौत ने राहुल गांधी को लेकर अहम प्रतिक्रिया सामने आई है. उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी को उनकी फिल्म पसंद आ सकती है. इस पर उन्होंने एक मजेदार जवाब दिया. यह फिल्म भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जो राहुल की दादी थीं.
Kangana Ranaut: कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है. इस बीच कंगना जोर शोर से अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं. इस बीच कंगना फेमस जर्नलिस्ट रजत शर्मा के साथ आप की अदालत के नए एपिसोड में नज़र आएंगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर इस शो का एक प्रोमो क्लिप में जारी किया गया है, जिसमें कंगना से पूछा गया कि क्या कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उनकी फिल्म पसंद आ सकती है. इस पर, उन्होंने एक मजेदार प्रतिक्रिया दी. दरअसल, इमरजेंसी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जो राहुल की दादी थीं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रोमो क्लिप में कंगना से आगे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी को इमरजेंसी फिल्म पसंद है? इसके जवाब में उन्होंने पहले तो दर्शकों की तरफ देखा और फिर कहा, 'अगर वो घर जाकर टॉम एंड जेरी देखते होंगे तो उन्हें कैसे समझ आएगा?'
और क्या बोलीं कंगना?
इस बीच टीजर में कंगना ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी पहली सोलो डायरेक्टोरियल फीचर में इस तरह के विषय पर फिल्म बनाने का फैसला क्यों किया. उन्होंने कहा, 'आप कहते हैं तो हैं कि वो विवादित है लेकिन यह भी सबसे बड़ा रहस्य है. हमारी पीढ़ी के पास जो है, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.'
कंगना रनौत का दूसरा नाम controversy है.
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) August 31, 2024
राहुल गांधी हों या उद्धव ठाकरे,
फिल्म इंडस्ट्री हो या राजनीति,
controversies magnet की तरह कंगना रनौत का पीछा करती हैं.#AapKiAdalat में ऐसी हर controversy पर बात हुई.
ये पूरा शो आप देख सकेंगे आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर @indiatvnews… pic.twitter.com/IFxLuB3gMw
'कंगना ने हाल ही में राहुल को बताया था खतरनाक'
कंगना ने हाल ही में राहुल गांधी को 'सबसे खतरनाक आदमी' कहा था, जो प्रधानमंत्री बनने का अपना एजेंडा पूरा न होने पर 'देश को बर्बाद' कर सकते हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा था, 'वह कटु, जहरीले और विनाशकारी हैं. उनका एजेंडा है कि अगर वह प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो वह इस देश को बर्बाद कर सकते हैं. हमारे शेयर बाजार को निशाना बनाने वाली हिंडनबर्ग रिपोर्ट जिसका राहुल गांधी कल रात समर्थन कर रहे थे, वह एक बेकार की बात साबित हुई है.'
फिल्म इमरजेंसी के बारे में
इमरजेंसी का निर्देशन और लेखन कंगना ने ही किया है. इसमें अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी हैं. यह 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंस गई है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें फिल्म में सिखों को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया गया है. कमेटी ने मांग की है कि, फिल्म के उन सीन को हटाया जाए जो सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं.