भाई कितनी बीवियां हैं?...कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का नया पोस्टर रिलीज, फैंस की बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर अपने फैंस को हंसाने और चौंकाने के लिए तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का एक और नया पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें वह एक क्रिश्चियन ब्राइड के साथ टक्सीडो पहने दूल्हे बने नजर आ रहे हैं.

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर अपने फैंस को हंसाने और चौंकाने के लिए तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का एक और नया पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें वह एक क्रिश्चियन ब्राइड के साथ टक्सीडो पहने दूल्हे बने नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के हर नए पोस्टर में कपिल अलग-अलग धर्म की दुल्हनों संग दिखाई दे रहे हैं, जिससे फैंस में उत्सुकता का लेवल और भी बढ़ गया है.
ईस्टर के मौके पर रिलीज हुए इस नए पोस्टर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. इससे पहले भी कपिल ने बैसाखी, ईद और रामनवमी जैसे त्योहारों पर पोस्टर जारी किए थे, जिनमें वह सिख, मुस्लिम और हिंदू दूल्हों के रूप में नजर आए थे. अब चौथे पोस्टर में ईसाई दूल्हे की झलक देखने को मिली है, जिसके बाद लोग पूछ रहे हैं, 'कुल मिलाकर कितनी बीवियां हैं?'
हर त्योहार पर नया ट्विस्ट
कपिल शर्मा की यह मार्केटिंग स्ट्रैटेजी वाकई गजब की है. हर खास त्योहार पर नया पोस्टर सामने लाकर उन्होंने फिल्म की क्यूरोसिटी को बूस्ट कर दिया है. पहले सिख, फिर मुस्लिम, फिर हिंदू और अब क्रिश्चियन लुक में दूल्हा बन कपिल ने दिखाया है कि फिल्म में धर्मों की एकता को हास्य के तड़के के साथ परोसा जाएगा.
चार पत्नियां, चार धर्म?
फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि इस बार कपिल की पत्नियों की संख्या पहले से ज्यादा हो सकती है और उनमें अलग-अलग धर्मों का एंगल जोड़ा गया है. पोस्टर्स में अभी तक किसी भी एक्ट्रेस का चेहरा सामने नहीं आया है, जिससे सस्पेंस और भी बढ़ गया है.
कपिल का ट्रांसफॉर्मेशन भी बना चर्चा का विषय
नए पोस्टर में कपिल का स्टाइलिश टक्सीडो लुक और उनका ट्रांसफॉर्मेशन लोगों का ध्यान खींच रहा है. फिल्म के पहले भाग को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था, और अब दूसरा पार्ट भी जबरदस्त मनोरंजन का वादा कर रहा है.
रिलीज डेट को लेकर फैंस हैं बेसब्र
हालांकि, अब तक फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन फैंस का मानना है कि जिस तरह से त्योहारों पर पोस्टर लॉन्च किए जा रहे हैं, फिल्म भी किसी बड़े त्योहार पर रिलीज की जा सकती है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार कपिल से फिल्म की डेट पूछ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ऐसे आ रहे रिएक्शन
फैंस ने कपिल की पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स किए हैं, भाई, बीवी कितनी हैं? हर धर्म की बहू मिल गई अब तो “यह फिल्म नहीं, भारत की मिनी यूनिटी इन डाइवर्सिटी लग रही है.”
कपिल शर्मा फिर करने आ रहे हैं धमाल
‘किस किसको प्यार करूं 2’ एक बार फिर कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग, बहुपत्नी एंगल और सामाजिक-धार्मिक तानों-बानों को हल्के-फुल्के अंदाज़ में दर्शकों के सामने लाने वाली है. अब देखना ये है कि इस बार वह कितनों को प्यार करेंगे और फैंस को कितना गुदगुदाएंगे.


