मेरे 'करण अर्जुन' आएंगे...29 साल बाद शाहरुख-सलमान की कल्ट क्लासिक फिल्म की धमाकेदार वापसी

Karan Arjun Re-Release: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान और सलमान खान की ब्लॉकबस्टर कल्ट क्लासिक फिल्म 'करण अर्जुन' एक बार फिर धमाल मचाने के लिए पर्दे पर वापसी कर रही है. यह फिल्म 29 साल  बाद दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

Karan Arjun Re-Release: शाहरुख-सलमान की कल्ट क्लासिक फिल्म 'करण अर्जुन' एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही है. यह फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी जो सुपरहिट साबित हुई थी. यह फिल्म अपनी रिलीज के समय से ही दर्शकों के दिलों में बसी हुई है और अब 29 साल बाद इसे 22 नवंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जा रहा है. फिल्म की री-रिलीज़ की घोषणा खुद सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर टीजर के जरिए की है, जिससे फैंस में उत्साह और भी बढ़ गया है.

फिल्म की कहानी: पुनर्जन्म और बदले की गाथा

फिल्म 'करण अर्जुन' की कहानी पुनर्जन्म और बदले के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान दो भाइयों, करण और अर्जुन, की भूमिकाओं में हैं जिनकी मौत पारिवारिक दुश्मनी के कारण हो जाती है. उनकी मां (राखी) मां काली से प्रार्थना करती हैं कि उनके बेटे दोबारा जन्म लें और अपने हत्यारों से बदला लें. 17 साल बाद उनकी यह प्रार्थना पूरी होती है, और दोनों भाई फिर से जन्म लेते हैं, एक बार फिर एक होकर अन्याय के खिलाफ खड़े होते हैं.

सलमान ने इंस्टाग्राम पर की घोषणा

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, “राखी जी ने सही कहा था फिल्म में कि मेरे करण अर्जुन आएंगे… 22 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में!” सलमान खान के इस पोस्ट ने फैंस को उत्साहित कर दिया है और सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए फिल्म की वापसी का स्वागत किया है.

फिल्म में अन्य प्रमुख कलाकार और निर्देशन

फिल्म में शाहरुख और सलमान के अलावा राखी, काजोल, ममता कुलकर्णी, और अमरीश पुरी जैसे दिग्गज कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था, जो पुनर्जन्म और बदले के विषय को एक अलग ढंग से प्रस्तुत करने के लिए प्रसिद्ध हैं.

फिल्म का दिलचस्प बैक स्टोरी

आपको बता दें कि राकेश रोशन ने 2020 में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद शाहरुख खान और अजय देवगन थे. वे चाहते थे कि शाहरुख अर्जुन की भूमिका निभाएं और अजय करण की. हालांकि, दोनों अभिनेता अपने-अपने किरदारों को बदलना चाहते थे, जिसमें राकेश रोशन ने बदलाव करने से इनकार कर दिया और इसके चलते अजय देवगन फिल्म से बाहर हो गए. बाद में करण की भूमिका के लिए सलमान खान को चुना गया, जिससे यह जोड़ी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में सफल रही.

calender
28 October 2024, 02:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो