Karan Deol Engagement: सनी देओल के बेटे करण देओल ने चुपचाप से की सगाई

Karan Deol Engagement: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि करण ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Sunny Deol Son Karan Deol Engagement: बॉलीवुड इंडस्ट्री में सनी देओल का नाम दिग्गज कलाकारों में गिना जाता है। देओल फैमली हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इस समय सनी देओल के बेटे करण देओल का नाम काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि देओल परिवार के लाडले यानी की सनी देओल के बेटे ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं।

खबरों की माने तो करण देओल ने यह सगाई सेरमनी दादा धर्मेंद्र और दादी प्रकाश कौर की शादी की सालगिरह के मौके पर की है।

क्या सचमुच सनी देओल के बेटे करण ने कर ली सगाई

खबरों की माने तो सनी देओल के बेटे करण देओल ने सगाई कर ली है। करण ने कुछ महीने पहले ही बिना किसी को बताए सगाई कर ली है। बताया जा रहा है कि करण देओल की मंगेतर का बॉलीवुड इंडस्ट्री से कोई वास्ता नहीं रखती हैं। हालांकि इस सगाई में पूरा देओल परिवार शामिल हुआ था। इस इंटीमेट रिंग सेरेमनी में करण के दादा धर्मेंद्र और दादी हेमा मालिनी भी दोनों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि सगाई के बाद कपल जल्द शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं। करण देओल की अगले महीने यानी जून में शादी होने की खबर सामने आ रही है। ऐसे में हर कोई सनी देओल के लाडले की मंगेतर को देखने और उसके बारे में जानने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।

करण देओल कर चुके हैं बॉलीवुड में डेब्यू-

मशहूर एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर चुके हैं। 2019 में करण फिल्म 'पल पल दिल के पास' के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन करण के पिता यानी सनी देओल ने किया था। इस फिल्म में करण देओल के साथ-साथ फेमस एक्ट्रेस सहर बाम्बा ने लीड रोल की भूमिका निभाई हैं। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है।

calender
03 May 2023, 06:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो