Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी पत्नी करीना कपूर खान बेहद घबराई हुई नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो हमले के तुरंत बाद का है. घटना के बाद से सैफ के प्रशंसक बेहद चिंतित हैं. बता दें कि गुरुवार तड़के सैफ अली खान के मुंबई स्थित आवास पर एक अज्ञात हमलावर ने घुसकर धारदार हथियार से हमला किया. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी चोरी की मंशा से घर में घुसा था. नौकरानी से विवाद के दौरान सैफ ने जब बीच-बचाव किया तो आरोपी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया.
पुलिस जांच में जुटी, सात टीमें गठित
आपको बता दें कि घटना के बाद मुंबई पुलिस ने सात विशेष टीमों का गठन किया है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. शक जताया जा रहा है कि हमलावर पहले से ही बिल्डिंग में मौजूद था. पुलिस ने सैफ के घर के तीन स्टाफ मेंबर्स को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
सैफ अली खान की हालत में सुधार, डॉक्टरों ने दी जानकारी
वहीं आपको बता दें कि सैफ अली खान को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें दो गहरे घाव हैं. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सैफ की सर्जरी हो चुकी है और अब उनकी हालत स्थिर है. अस्पताल के सीईओ ने बताया, ''सैफ अली खान को रीढ़ के पास चोट लगी है, जिसके लिए न्यूरोसर्जन और प्लास्टिक सर्जन की टीम उनका इलाज कर रही है.''
हॉस्पिटल पहुंचे सारा और इब्राहिम
इसके अलावा आपको बता दें कि सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम अली खान अस्पताल में उनके हालचाल जानने पहुंचे. इब्राहिम ने ही सैफ को अस्पताल पहुंचाया था. फिलहाल, सैफ की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.