करीना ने सास शर्मिला टैगोर को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, फैंस ने भी लुटाया प्यार

Sharmila Tagore Birthday: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर 8 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं. आज वह 80 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी सास शर्मिला टैगोर के लिए एक स्पेशल बर्थडे पोस्ट किया है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Sharmila Tagore Birthday: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर रविवार 8 दिसंबर को अपना 80वां जन्मदिन बड़े ही खास अंदाज में मना रही हैं. इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में देने वाली शर्मिला टैगोर ने हाल ही में फिल्म गुलमोहर में अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता. इस मौके पर उनकी बहू और बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने बेहद खास तरीके से उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

करीना का 'कूलेस्ट गैंगस्टा' संदेश

आपको बता दें कि करीना कपूर ने शर्मिला टैगोर को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में विश करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ''कूलेस्ट गैंगस्टा कौन है? मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है. हैप्पी बर्थडे मेरी सासू मां. आप बेस्ट हो.'' इस पोस्ट के साथ करीना ने शर्मिला के साथ प्यारी तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें दोनों का करीबी और मजेदार रिश्ता साफ झलक रहा है.

परिवार ने किया जन्मदिन खास

बताते चले कि करीना के पोस्ट पर शर्मिला की बेटी सबा अली पटौदी ने भी प्रतिक्रिया दी और लिखा, ''लवली. हैप्पी बर्थडे मां. लव यू.'' वहीं, करिश्मा कपूर ने भी 'हार्ट' इमोजी के साथ इस पोस्ट पर रिएक्ट किया. तस्वीरों में शर्मिला टैगोर गुलाबी नाइट गाउन और हेयर रोलर्स में नजर आ रही हैं, जबकि करीना सफेद नाइट सूट में दिखाई दीं. एक फोटो में शर्मिला अपने पोते जेह अली खान के साथ खेलते हुए नजर आईं.

शर्मिला और करीना का खास रिश्ता

इसके अलावा आपको बता दें कि शर्मिला टैगोर और करीना कपूर के बीच हमेशा से ही गहरा और स्पेशल बॉन्ड रहा है. दोनों न केवल परिवार के समारोहों में बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में भी एक-दूसरे का साथ एंजॉय करती हैं.

करीना का वर्कफ्रंट

करीना कपूर हाल ही में फिल्म सिंघम अगेन में नजर आईं, जिसमें उन्होंने अजय देवगन के अपोजिट अवनी सिंघम का किरदार निभाया. इसके अलावा, उनकी हालिया फिल्मों में जाने जान, लाल सिंह चड्ढा, अंग्रेजी मीडियम, वीरे दी वेडिंग और गुड न्यूज शामिल हैं.

बॉलीवुड में शर्मिला का योगदान

आपको बता दें कि शर्मिला टैगोर का बॉलीवुड करियर छह दशकों से अधिक समय तक फैला हुआ है. उनकी यादगार फिल्मों में अराधना, अनुपमा और अमर प्रेम जैसी फिल्में शामिल हैं. हालिया फिल्म गुलमोहर में उनके प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि उनकी कला उम्र के साथ और निखर रही है. 

calender
08 December 2024, 04:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो