बाल-बाल बचीं करिश्मा कपूर! वीडियो वायरल हुआ तो फैंस ने जताई चिंता

Entertainment news: आदर जैन और अलेखा आडवाणी का मुंबई में शनिवार शाम को रोका सेरेमनी रखी हुई. इस दौरान कपूर खानदान भी कपल को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचा. करीश्मा कपूर भी पार्टी में पहुंची, लेकिन उनके साथ वहां एक ऊप्स मोमेंट हो गया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई.

Entertainment news: मुंबई में शनिवार शाम राज कपूर की बेटी रीमा जैन के बेटे आदर जैन का रोका अलेखा आडवाणी से हुआ. इस खास मौके पर पूरा कपूर परिवार नए जोड़े को अपना आशीर्वाद देने पहुंचा. जहां इस समारोह में कपूर खानदान की रौनक देखने लायक थी, वहीं करिश्मा कपूर का एक ऊप्स मोमेंट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. 

ऊप्स मोमेंट का हुई शिकार

करिश्मा कपूर इस मौके पर काले और सुनहरे रंग के एथनिक सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. हालांकि, जैसे ही वह वेन्यू पर पहुंचीं, उनकी कार से बाहर निकलते हुए एक छोटा हादसा हो गया. करिश्मा आगे बढ़ते समय अचानक अपना संतुलन खो बैठीं. हालांकि, उन्होंने तुरंत खुद को संभाल लिया और स्टाफ के सहारे गिरने से बच गईं.

अपने अंदाज से जीता दिल

इस घटना के बावजूद करिश्मा का आत्मविश्वास काबिले तारीफ रहा. उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपराजी का अभिवादन किया और कैमरे के सामने पोज दिए. हल्के-फुल्के अंदाज में उन्होंने पैपराजी से कहा, "वो मत डालना अभी." हालांकि, वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया और तेजी से वायरल हो गया.

सेरेमनी में शामिल हुआ कपूर खानदान

इस रोका सेरेमनी में नीतू कपूर, रणबीर कपूर, करीना कपूर भी शामिल हुई. नीतू कपूर गुलाबी साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं, जबकि रणबीर क्लासिक ब्लैक आउटफिट में नजर आए. वहीं, करीना कपूर ब्लू कलर की जॉर्जेट साड़ी में पहुंची. एक्ट्रेस इस लुक में एकदम परफेक्ट दिख रही थी. पैपराजी को दिए पोज की तस्वीरें भी सामने आई हैं. रीमा जैन के घर के बाहर सभी ने पोज दिए, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. 

आपको बता दें कि आदर ने सितंबर 2023 में अलेखा को शादी के लिए प्रपोज किया था. दोनों काफी महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं, अब दोनों ने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 

calender
24 November 2024, 01:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो