Karva Chauth Special: परिणीति और कियारा ने मनाया पहला करवा चौथ, शेयर की प्यारी तस्वीरें

देशभर में 1 नंवबर को आम से लेकर खास लोगों ने करवा चौथ का व्रत धूमधाम से मनया. चंद्रमा की आरती उतारने के बाद छन्नी से सुहागिनों ने पति की सूरत देखकर जल पीया और अपना व्रता पूरा किया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

देशभर में 1 नंवबर को आम से लेकर खास लोगों ने करवा चौथ का व्रत धूमधाम से मनया. चंद्रमा की आरती उतारने के बाद छन्नी से सुहागिनों ने पति की सूरत देखकर जल पीया और अपना व्रता पूरा किया.बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक सभी ने अब अपने करवा चौथ की स्पेशल तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिन्हें देखकर लग रहा है. वास्तव में चांद जमीन पर उतर आया हो. इस बार बालीवुड एक्ट्रेस परिणीति और कियारा ने अपना पहला करवा चौथ मनाया. कियारा ने अपनी मेहंदी से लेकर चांद देखकर व्रत खोलने की तस्वीरें सोशल मीडिय पर शेयर की है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो