Katrina Kaif Birthday Special: गाने 'आई चिकनी चमेली' पर अपनी खूबसूरती और डांस का जलवा बिखेरने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ का आज यानी 16 जुलाई को जन्मदिन है. कटरीना आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं.
आपको बता दें कि कटरीना बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं और साथ ही साथ वह पंजाबी परिवार की बहु भी हैं. बहु से आप यह समझ ही गए होंगे. लेकिन यदि आप यह अभी तक नहीं समझे तो हम आपको बता देंक कि कटरीना ने शादी कर ली है, वह भी पंजाबी मुंडे विक्की कौशल के साथ.
कटरीना ने साल 2021 में विक्की कौशल के साथ शादी रचा ली थी. विक्की एक पंजाबी परिवार से बिलौंग करते हैं. कटरीना अपने ससुराल की चहीती हैं. इसका जीता - जाता सबूत है कि एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर अपने संग परिवार की तस्वीरों को साझा करती रहती हैं.
ससुरालवालों के साथ कटरीना की बॉन्डिंग देख फैंस भी उमकी तारिफ करते नहीं थकते. कटरानी अपने हर छोटे से बड़े त्यौहार को विक्की के परिवार यानी अपने ससुराल में सेलीब्रेट करती हैं. जिसकी कई तस्वीरें आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगी.
आपको जानकर हैरानी होगी कि कटरीना अपने ससुराल में बहु नहीं बल्कि एक बेटी की तरह रहती है.
जब किसी अलग कल्चर के परिवार में शादी होती है तो रहते - रहते उसकी भाषा भी आ ही जाती है. इसी के चलते कटरीना ने शादी के बाद थोड़ी बहुत पंजाबी सीख ली. जिसमें वह सबसे ज्यादा हांजी का इस्तेमाल करती हैं.
कई बार कटरीना को पारिवारिक लिबाज़ में सजा - धजा हुआ देखा है. शादी के बाद उन्होंने खाना बनाना भी सीख लिया है. कटरीना ने मदर्स डे के खास मौके पर अपनी मां और सासु मां के साथ बड़ी ही प्यारी सी तस्वारें भी लगाई थीं.