Kazan Khan Death: मलयालम के खतरनाक विलेन कजान खान का निधन, दिल की धड़कन रुकने से हुई मौत

Kazan Khan Passes Away: मलयालम फिल्म में खतरनाक विलेन का रोल प्ले करने वाले दिग्गज एक्टर कजान खान (Kazan Khan) का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि एक्टर का निधन दिल की धड़कन रुकने से हो गया है। 

calender

Kazan Khan Death News: मलयालम सिनेमा के मशहूर एक्टर कज़ान खान (Kazan Khan) का निधन सोमवार को केरल में हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक्टर की मौत दिल का  दौरा पड़ने से हुआ है। एक्टर का  निधन की खबर प्रोडक्शन कंट्रोलर और प्रोड्यूसर एनएम बदूशा ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। इस खबर को सुनते ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक में डूब गया है। सभी सेलेब्स और उनके फैंस एक्टर के निधन पर शोक और दुख प्रकट कर रहे हैं।

एनएम बदूशा ने की एक्टर की मौत की पुष्टि- 

सोमवार, 12 जून को प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन कंट्रोलर एनएम बदूशा ने अपने फेसबुक पेज के जरिए कजान खान (Kazan Khan) की मौत की पुष्टि की हैं। उन्होंने दिवंगत एक्टर कजान खान (Kazan Khan) की एक तस्वीर शेयर करते हुए उनके निधन पर दुख जताया है। बदूशा द्वारा दिए गए इस खबर को सुनने के बाद तमाम सेलेब्स और फैंस सदमे में हैं।

विलेन के रोल के लिए जाने जाते थें कजान-

मशहूर एक्टर कजान खान (Kazan Khan) अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है जिसमें 'गंध शर्म', 'सीआईडी मूसा', 'द किंग', 'वर्गा जित्तू', 'ड्रीम्स', 'द डॉन', 'माया मोहिनी','राजाधिराज', 'इवान मर्यादा रमन', 'ओ लैला ओ', जैसे कई सुपरहिट मलयालम फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का प्यार बटोरा हैं।

तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी कमाया नाम-

मलयालम फिल्मों के अलावा कजान खान (Kazan Khan) तमिल और कन्नड फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू चला चुके हैं। कजान खान ने पर्दे पर अपनी शुरुआत 1992 में आई तमिल फिल्म 'सैंथम पट्टू' से की थी। उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमिल और कन्नड इंडस्ट्री में लगभग पचास फिल्मों में काम किया था। इस बीच कजान खान का यु अचानक चले जाने से साउथ इंडस्ट्री ने में मातम छाया हुआ है, इंडस्ट्री ने एक बेहतरीन कलाकार को खो दिया है।

आपको बता दें कि कजान खान (Kazan Khan) के अंतिम संस्कार को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।   First Updated : Tuesday, 13 June 2023