KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति शो में पहुंचे अगस्त्य नंदा ने नाना अमिताभ बच्चन को लगाया मस्का, बिग बी बोले यहां नानू नहीं चलेगा...

KBC 15:फिल्म द आर्चीज  से फिल्मी दुनिया में डेब्यू कदम रखने वाले अगस्त्या नंदा हाल ही में अपने नाना यानी मेगास्टार अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 15 में पहुंचे थे. इस दौरान वो हॉट सीट पर बैठकर नाना अमिताभ बच्चन को आसान सवाल पुछने के लिए मस्का लगाते हुए नजर आए.

Agastya Nanda  reached the KBC 15 show: जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म द आर्चीज ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के साथ बॉलीवुड के कई स्टार किड्स ने डेब्यू किया है जिसमें मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने भी एक्टिंग में डेब्यू किया है. अब हाल ही में वो अपनी फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ केबीसी 15 में पहुचे. इस शो के लेटेस्ट एपिसोड का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें अगस्त्या अपने नाना को मस्का लगाते हैं जिसके बाद बिग उन्हें फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

बिग बी ने नाती अगस्त्या को लगाई फटकार-

'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15' का एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस प्रोमो में अगस्त्या नंदा फिल्म आर्चीज के स्टारकास्ट के साथ हॉट सीट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अगस्त्य अमिताभ बच्चन को नानू कहकर आसान सवाल पूछने को कहते हैं. जिसके बाद अमिताभ बच्चन अगस्त्य को फटकार लगा देते हैं और कहते हैं, यहां कोई नानू नहीं चलेगा. बता दें कि, बिग बी ये मजाकिया अंदाज में बोलते हैं जिसको सुनकर सभी हंसने लगते हैं.

अगस्त्या का बचपन याद कर इमोशनल हुए बिग बी-

इस दौरान बिग बी अपने नाती की फिल्म की बात करते हुए इमोशनल होते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान अगस्त्य के जन्म समय को याद करते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं कि, जब ये पैदा हुए थे तो मैंने पांच मिनट बाद ही इनको गोद में उठा लिया था और आज देखो ये कहां पहुंच गए हैं. आज अगस्त्या एक कलाकार बन गए हैं. वहीं नाना की बात सुनकर अगस्त्या भी भावुक हो जाते हैं.

आपको बता दें कि, द आर्चिज फिल्म से अगस्त्या के अलावा बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी फिल्मी दुनिया में अपना पहला कदम रखा है.  स्टार किड्स से सजी ये फिल्म 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.

Topics

calender
13 December 2023, 09:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो