32 की उम्र में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लेंगी कीर्ति सुरेश, गोवा में इस तारीख को होगी शादी

Keerthy Suresh To Marry Antony Thattil in Goa: दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कीर्ति सुरेश अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड एंटनी ठटिल से शादी करने जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, दोनों का विवाह गोवा में 11 और 12 दिसंबर को एक निजी समारोह में होने वाला है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Keerthy Suresh: इस साल कई एक्ट्रेसेस और एक्टर्स ने शादी के बंधन में बंधा है और अब फिल्म इंडस्ट्री की एक और मशहूर एक्ट्रेस भी जल्द शादी करने वाली हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी का कार्ड वायरल हुआ था, जिसमें उनकी शादी दिसंबर में बताई गई है. लेकिन हम यहां एक और एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 

हम जिन एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी. उनकी पहली फिल्म 2000 में आई थी, लेकिन 2013 में वह लीड एक्ट्रेस के तौर पर इंडस्ट्री में आईं और बहुत जल्दी ही मशहूर हो गईं. आज के समय में उनका नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है. ये एक्ट्रेस हैं कीर्ति सुरेश, जो अब 32 साल की हो चुकी हैं. 

कीर्ति सुरेश ने हाल ही में किया ऐलान

कीर्ति सुरेश ने हाल ही में यह ऐलान किया है कि वह जल्द शादी करने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीर्ति अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से 11 और 12 दिसंबर को गोवा में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी करेंगी. दोनों की मुलाकात तब हुई थी, जब कीर्ति स्कूल में थीं और एंटनी कोच्चि में पढ़ाई कर रहे थे. 

15 सालों से एक-दूसरे को कर रहे डेट

कीर्ति और एंटनी पिछले 15 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब दोनों शादी करने जा रहे हैं. उन्होंने अपने रिश्ते को काफी प्राइवेट रखा है. शादी में सिर्फ करीबी परिवार और खास दोस्तों को ही बुलाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कपल जल्द ही अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा कर सकता है.

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 11 साल बिताए

कीर्ति सुरेश के काम की बात करें तो उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 11 साल बिताए हैं और 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी आखिरी फिल्म तमिल फिल्म 'रघु थाथा' थी, जो सुमन कुमार के निर्देशन में बनी थी. अब वह बॉलीवुड में अपने डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. उनकी पहली हिंदी फिल्म 'बेबी जॉन' क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी, जिसमें वह वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म तमिल हिट 'थेरी' का रीमेक है, जिसका निर्देशन कलीश कर रहे हैं.

calender
19 November 2024, 12:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो