केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर आउट, वकील के किरदार में नजक आएंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी: चैप्टर 2 का ट्रेलर जारी हो चुका है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक वकील का किरदार निभा रहे हैं, जो जलियांवाला बाग नरसंहार के लिए सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर करते हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म केसरी: चैप्टर 2 का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज़ हो गया है. इस पीरियड ड्रामा में दोनों के बीच की तीखी नोकझोंक और कोर्ट में एक-दूसरे से भिड़ने की झलक दिखाई गई है. फिल्म में अक्षय और माधवन वकील के किरदार में जलियांवाला बाग हत्याकांड के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ते हुए नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसमें अनन्या पांडे भी एक सहायक भूमिका में दिखाई देंगी. 

जलियांवाला बाग में हुई गोलीबारी की घटना

केसरी: चैप्टर 2 के ट्रेलर की शुरुआत 13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग में हुई गोलीबारी की घटनाओं से होती है. इसके बाद अक्षय कुमार, जो इस फिल्म में सर सीएस नायर का किरदार निभा रहे हैं कोर्ट में जनरल डायर से सवाल करते हैं. आर माधवन विरोधी वकील की भूमिका में हैं. वो कोर्ट में क्राउन का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देते हैं. अनन्या पांडे को उन महिलाओं में से एक के रूप में प्रस्तुत किया गया है जिन्होंने उस समय कानून की पढ़ाई करने के लिए दाखिला लिया, जब यह केवल पुरुषों का क्षेत्र माना जाता था.

फिल्म रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब पर आधारित

यह फिल्म रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब The Case That Shook the Empire पर आधारित है. फिल्म सी शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है, जो एक बैरिस्टर थे और जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के खिलाफ ब्रिटिश राज से लड़ाई लड़ी थी. रघु पालत, जो इस फिल्म के लेखक के परपोते हैं. इस कहानी को भारतीय इतिहास के इस महत्वपूर्ण अध्याय से जोड़ते हैं.

फिल्म की रिलीज़ डेट पहले 14 मार्च 2025 रखी गई थी, लेकिन अब इसे 18 अप्रैल 2025 तक टाल दिया गया है. केसरी: चैप्टर 2 धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ़ गुड फ़िल्म्स द्वारा निर्मित है.

calender
03 April 2025, 06:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag