ड्रग्स केस में फंसे खालिद रहमान, कोच्चि में एक्साइज विभाग ने देर रात की छापेमारी, 3 फिल्मी हस्तियां गिरफ्तार
कोच्चि में देर रात छापेमारी के दौरान मलयालम फिल्म निर्देशकों खालिद रहमान और अशरफ हम्जा को गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. एक्साइज विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. यह मामला फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ती नशाखोरी की चिंता को और गहरा रहा है.

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. प्रसिद्ध निर्देशक खालिद रहमान और अशरफ हम्जा को रविवार देर रात कोच्चि में एक छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया. उनके साथ एक तीसरे व्यक्ति, शालिफ मोहम्मद को भी पकड़ा गया. आरोप है कि इन तीनों के पास से "हाइब्रिड गांजा" बरामद किया गया है. यह छापेमारी गोसरी ब्रिज के पास स्थित एक फ्लैट में हुई, जो कथित तौर पर सिनेमैटोग्राफर समीर ताहिर का है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लैट से 1.6 ग्राम हाइब्रिड गांजा बरामद किया गया. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद तीनों को थाने से जमानत मिल गई. एक्साइज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी, जिससे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ती नशाखोरी पर चिंता गहराती जा रही है.
इंडस्ट्री में बढ़ती नशाखोरी पर चिंता
यह छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब मलयालम फिल्म जगत में नशे के बढ़ते मामलों को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है. एक्साइज विभाग लगातार ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई तेज कर रहा है. हाल ही में shine Tom Chacko का मामला भी सामने आया था, जिसने इंडस्ट्री में नशाखोरी के मुद्दे को और अधिक उजागर कर दिया.
खालिद रहमान की हालिया फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो खालिद रहमान की हालिया फिल्म "अलप्पुझा जिमखाना" ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. अभिनेता नासलेन के अभिनय वाली इस फिल्म को समीक्षकों से भी काफी सराहना मिली थी. हालांकि अब कानूनी परेशानियों के बीच खालिद रहमान के करियर पर सवाल उठने लगे हैं, लेकिन दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता अभी भी बनी हुई है.
शाइन टॉम चाको केस का अपडेट
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स से जुड़े विवादों की कड़ी में Shine Tom Chacko का मामला भी लगातार सुर्खियों में है. अभिनेत्री विंसी एलोशियस ने Shine पर शूटिंग के दौरान नशे में धुत होकर अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया था. इसके बाद कोच्चि में हुई एक समिति बैठक में Shine ने विंसी और अन्य सदस्यों से माफी मांगी और कहा कि उन्होंने जानबूझकर नहीं किया था. समिति ने Shine को अंतिम चेतावनी जारी की है.
आपको बता दें कि विंसी एलोशियस ने पहले भी ड्रग्स के खिलाफ सख्त बयान देते हुए कहा था कि वे ऐसे कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगी जो नशे में लिप्त हैं. बाद में उन्होंने एक वीडियो जारी कर इस पूरे प्रकरण पर अपनी पीड़ा भी साझा की थी.

