बॉलीवुड में नया रिकॉर्ड! कियारा आडवाणी बनीं टॉप पेड एक्ट्रेस, 'Toxic' फिल्म के लिए मिली 15 करोड़ रुपये फीस
Kiara Advani: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उन्होंने यश की फिल्म 'Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups' के लिए 15 करोड़ रुपये की मोटी फीस ली है. इस डील के बाद वह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में शामिल हो गई हैं. इससे पहले दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा इस सूची में शीर्ष पर थी.

Kiara Advani Becomes Top Paid Actress: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'Toxic' की वजह सुर्खियों में हैं. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने मोटी रकम ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा को इस बिग-बजट पैन-वर्ल्ड प्रोजेक्ट के लिए 15 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस दी गई है.इस डील के बाद कियारा बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में शामिल हो चुकी हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, कियारा आडवाणी की लगातार बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों ने उन्हें यह रिकॉर्ड-ब्रेकिंग डील दिलाई है. इससे पहले दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा इस लिस्ट में टॉप पर थी, जहां दीपिका ने 'Kalki 2898 AD' के लिए 23 करोड़ रुपये और प्रियंका चोपड़ा ने एसएस राजामौली और महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
'Toxic' में कियारा आडवाणी की एंट्री
कियारा आडवाणी को साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'Toxic' में लीड रोल के लिए साइन किया गया है. यह फिल्म कन्नड़ और इंग्लिश दोनों भाषाओं में शूट हो रही है. फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही हैं और इसमें डैरेल डी'सिल्वा और अक्षय ओबेरॉय भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.
'War 2' में कियारा का धमाका
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा को आखिरी बार राम चरण के साथ 'Game Changer' में देखा गया था. इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया था, जिसमें एसजे सूर्याह, श्रीकांत, सुनील और जयाराम जैसे सितारे भी शामिल थे. इसके अलावा, कियारा जल्द ही ह्रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ 'War 2' में नजर आएंगी. वहीं, खबरें थीं कि वह फरहान अख्तर की 'Don 3' का हिस्सा बनने वाली थीं, लेकिन अब उन्होंने इस प्रोजेक्ट से पीछे हटने का फैसला कर लिया है.
जल्द बनने वाली हैं मां
पर्सनल लाइफ की बात करें तो कियारा और उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. इस खुशखबरी को कपल ने 28 फरवरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा किया था.