Kiara Advani Birthday: पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग स्विमिंग करती दिखीं कियारा आडवाणी, देखें वीडियो...

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने 31 जुलाई को अपना 31वां जन्मदिन मना रहीं हैं. उन्हें उनके तमाम चाहने वालों ने बर्थडे की शुभकामनाएं भेजी हैं

Kiara Advani Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने 31 जुलाई को अपना 31वां जन्मदिन मना रहीं हैं. उन्हें उनके तमाम चाहने वालों ने बर्थडे की शुभकामनाएं भेजी हैं. इस खास मौके पर, कियारा आडवाणी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो फैंस का ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो में, कियारा आडवाणी अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ पानी के अंदर रोमांटिक अंदाज में दिख रहीं हैं.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्विमवियर में कियारा और शॉर्ट्स में सिद्धार्थ यॉट से समुद्र में छलांग लगाते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वे एक साथ तैरते हुए और कैमरे के लिए पोज़ देते हुए चिल्लाते हैं, मुस्कुराते हैं और जश्न मनाते हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इसी दौरान एक फैन ने लिखा, "आप लोग जीतें." “बहुत प्यारी, जन्मदिन मुबारक हो, खूबसूरत कियारा,” एक और ने जोड़ा। किसी ने यह भी कहा, "बस मिस्टर एंड मिसेज मल्होत्रा ​​हमारे मानकों को बढ़ा रहे हैं।"

कियारा आडवाणी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे टू मी. सभी के इतने प्यार के लिए आभारी.' इस पर सेलिब्रिटीज और फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा वेकेशन कि लिए रवाना हुए थे. दोनों के तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

calender
31 July 2023, 10:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो