फिल्म 'मिमी' के लिए बढ़ाया 2 महीने में 15 किलो वजन, एक्ट्रेस बनी थीं सेरोगेट मदर

Kriti Sanon Movie Mimi Trivia : कृति सेनन की फेमस फिल्म 'मिमी' की रिलीज को पूरे 3 साल हो चुके हैं. उनकी इस फिल्म में लोगों ने काफी प्यार दिया है. इस फिल्म में किरदार में ढलने के लिए उन्होंने 15 किलो वजन बढ़ाया था. इस फिल्म ने कैसे दर्शकों को कहानी से जोड़े रखा और कैसे 'मिमी' के किरदार में एक्ट्रेस कृति सेनन ने जान डाल दी थी? आइए, जानते हैं इस शानदार फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से.

JBT Desk
JBT Desk

Kriti Sanon Movie Mimi Trivia : कृति सेनन बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक कई शानदार फिल्मों में काम किया है, लेकिन ‘मिमी’ उनके लिए खास रही है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ‘मिमी’ उनके दिल के बेहद करीब है. दरअसल, कृति इस महीने सिर्फ अपना बर्थडे ही सेलिब्रेट नहीं कर रही हैं, बल्कि अपनी नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘मिमी’ की तीसरी एनिवर्सरी भी मना रही हैं.

‘मिमी’ साल 2021 में रिलीज हुई थी, जिसमें कृति सेनन ने एक सरोगेट मदर का रोल प्ले किया था. इसे लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म ने दो नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए थे. इस फिल्म ने कृति सेनन को बॉलीवुड में एक नई पहचान दी थी. उनकी फिल्म को तीन साल पूरे हो गए हैं.

‘मिमी’ के रोल में डाल दी थी जान

कृति सेनन ने फिल्म मीमी में एक सरोगेट मदर का रोल निभाया है. इस फिल्म में कृति  एक खुशदिल और महत्वाकांक्षी लड़की का है. ‘मिमी’ एक सेरोगेट मदर है जो अपने बच्चे की खुशी के लिए कुछ भी कर सकती है. वह अपने बच्चे के लिए खुद के सपनों को भी छोड़ सकती है. कृति ने इस किरदार से दर्शकों के दिलों को छुआ था. ये फिल्म लोगों को पसंद भी खूब आई थी.

2 महीने में बढ़ाया था 15 किलो वजन

एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने रोल में नेचुरल लगने के लिए करीब 2 महीने में 15 किलो वजन बढ़ाया था. उन्होंने किसी भी तरीके का बॉडी सूट का इस्तेमाल नहीं किया था. वे शूटिंग खत्म होने के बाद ही वजन घटा सकती थीं. एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत और लगन ने रोल में जान डाल दी थी. ये फिल्म आज भी लोगों के दिल में बसी हुई है. कृति की एक्टिंग ने लोगों को उनका फेन बना दिया था.

फिल्म के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड

कृति ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, ‘फिल्म मिमी के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने मुझसे कहा था कि इस फिल्म के लिए तुम्हें नेशनल अवॉर्ड मिलेगा. जब मुझे इसके लिए नेशनल अवार्ड मिला, तब मैंने उन्हें कॉल करके पूछा था कि आपको कैसे पता चला, तो उन्होंने कहा- मुझे तुम पर भरोसा था. वे मुझे आज भी मिमी नाम से ही बुलाते हैं. बता दें कि कृति सेनन ‘दो पत्ती’ नाम के प्रोजेक्ट की प्रोड्यूसर हैं. इस प्रोजेक्ट का मकसद क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना है. प्रोजेक्ट से कृति ही नहीं, काजोल भी जुड़ी हैं.

calender
27 July 2024, 09:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!