KKK 13: ग्रैंड प्रमियर के लिए तैयारी में 'Khatron Ke Khiladi 13', जानिए कब और कहां होगा स्टंट शो का टेलीकास्ट

Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी का पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी ग्रैंड प्रीमियर की तैयारी में है. इस शो के सभी सीजन हिट रहे हैं. इस शो में सेलेब्स खतरों का सामना करते हुए नजर आते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ किस दिन से और कहां टेलीकास्ट होगा? और इस शो का ग्रैंड प्रीमियर कब होगा?.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

 Khatron Ke Khiladi 13  Grand Premiere: कलर्स टीवी पर जब सांप और अलग अलग जानवर के साथ टीवी के सितारे नज़र आते हैं, तब समझ आता है कि, ये रोहित शेट्टी का पॉपुलर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी’ है. इस शो का 13वें सीजन का आगाज हो चुका है. सीजन 13 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हाल ही में खत्म हुई थी.

खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 13 में बॉलीवुड, टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई सेलेब्स बतौर कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगे. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, शो का प्रीमियर ग्रैंड होने वाला है. इस बार शो काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है. क्योंकि खतरों के खिलाड़ी के इतिहास में पहली बार, होस्ट शो को गाइड करेंगे और इसकी शुरुआत खुद वे एक स्टंट के साथ करेंगे.

चॉपर पर सवार होकर ग्रैंड एंट्री करने के बाद वह सीजन की शुरुआत करेंगे. इस दौरान कंटेस्टेंट एक वॉटर बॉडी  पर तैरते हुए बड़े से कार्गो बैगों को पकड़ते हुए नजर आएंगे.
वहीं इस बार इस शो का थीम जंगल थीम पर बेस्ड है.रोहित शेट्टी के शो में 14 कंटेस्टेंट ने साउथ अफ्रीका के जंगल में जबरदस्त खतरनाक स्टंट किए हैं ऐसे में इस शो का क्रेज और बढ़ गया है. आपको बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का प्रीमियर 15 जुलाई से हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे से कलर्स टीवी पर होगा.


 

calender
14 July 2023, 04:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो