Vijay Arora: 70 के दशक में बड़े सितारों में से एक थे विजय अरोड़ा, पहली ही फिल्म में लोगों के दिलों में छा गए थे...

Vijay Arora: बॉलीवुड में 70-80 के दशक के चॉकलेटी बॉय के नाम से जाने जाते थे विजय अरोड़ा. विजय अपनी एक्टिंग के साथ गुड लुक्स में बड़े अभिनेता को टक्कर देते थे. आज हम आपको उनसे जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Vijay Arora: विजय अरोड़ा का जन्म पंजाब के अमृतसर में 27 दिसंबर 1944 को हुआ था. फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने कहा था इसकी पढ़ाई की थी। फिल्म और इंस्टीट्यूट से इंस्टीट्यूट का कोर्स करने के बाद उन्होंने साल 1973 में बॉलीवुड में एक्टर्स के तौर पर यादों की बारात से अपना डेब्यू किया. फिल्म में उनकी अपोजिट जीनत अमान थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म और उसके गाने सुपरहिट रहे, साथ ही विजय अरोरा भी रातोंरात मशहूर हो गए.

महिलाओं के बीच लोकप्रिय

अपने जमाने में विजय अपने लुक की वजह से महिलाओं के बीच लोकप्रिय रहते थे. फैन फॉलोइंग के मामले में वह राजेश खन्ना को टक्कर देने लगे थे. खुद राजेश खन्ना ने भी स्वीकार किया था कि उनके स्टारडम को कोई चुनौती दे सकता है तो उन्हें जीत ही मिलेगी. उन्होंने कई फैम्स अभिनेत्री के साथ काम किया. जीनत अमान के अलावा उन्होंने जया भादुदी के साथ 'फागुन', शबाना आजमी के साथ 'कादंबरी' में काम किया. इसके अलावा उन्होंने वेदा रहमान और आशा परेश जैस जैसे कलाकारों का अभिनय किया. इस लिस्ट में तुनजा और परवीन बाबी जैसे स्टार्स के नाम भी शामिल हैं.

लोकप्रिय अभिनेता 

विजय टीवी के अलावा बड़े पैमाने पर भी काफी लोकप्रिय रहे. साल 1987 में प्रसारित हुए टीवी शो 'रामायण' में उन्होंने मेघनाद का किरदार निभाया. इस रोल में उन्हें यूनेस्को में अलग पहचान दी गई है. रामायण में अपनी दमदार अदाकारी से वह घर-घर में मशहूर हो गईं.  उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो विजय ने मॉडल दिलबर से शादी की थी. उनके बेटे का नाम फरहाद है. विजय ने 2 फरवरी 2007 को कैंसर से लड़ते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी अचानक मृत्यु से अभिनेताओं के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था.

एक गाने से बने स्टार

ये सितारे हैं विजय अरोड़ा जो जीनत अमान के साथ फिल्म यादों की बारात में नजर आए थे. डीप ओक्स, चॉकलेटी लुक्स और रोमांटिक अंदाज से विजय अरोड़ा ने पहली ही फिल्म से फीमेल फ्रेंड का दिल लूटना शुरू कर दिया था. रातोंरात मिली हार्ट थ्रोब की इस पहचान की वजह, उस दौर के सुपर स्टार और रोमांस किंग राजेश खन्ना भी हो गए थे परेशान. जीनत अमान के साथ विजय अरोड़ा ने चुराया है जो दिल का गाना जिसने उन्हें बनाया दिल का सरताज. इसके बाद भी विजय अरोड़ा ने कई फिल्मों में कई दिग्गज हीरोइनों के साथ काम किया.

calender
27 December 2023, 08:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो