Salaar Box Office Collection Day 11: सालार की बाक्स आफिस पर धुआंधार कमाई, 11वें दिन का जानें कलेक्शन
Salaar Box Office Collection Day 11: सालार को सिनेमाघरों में रिलीज हुए ग्यारह दिन हो चुके हैं. लेकिन कमाई रूकने का नाम नही ले रही. प्रभास की फिल्म सालार ने नए साल पर भी अच्छा कलेक्शन कर लिया है.
Salaar Box Office Collection Day 11: प्रभास स्टारर रोबोट रिलीज फिल्म 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 90 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर अपने नाम साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड बनाया था. फिल्म हर दिन काफी कमाई कर रही है. फिल्म को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. साथ ही फिल्म ने साल के आखिरी दिन भी बंपर कमाई की. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 11वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
रिलीज के 11वें दिन कमाई?
'सालारा' बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई कर रही है और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है. इस फिल्म को दर्शकों से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म को देखने के लिए लोगों की सिनेमाघरों में भीड़ लगी हुई है. फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले हफ्ते 308 करोड़ का कलेक्शन किया था.वहीं दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को 9.62 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे शनिवार को फिल्म ने 12.55 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे रविवार फिल्म की कमाई में 20.32 फीसदी का उछाल आया और शानदार 15.1 करोड़ की कमाई की. अब फिल्म की रिलीज के सेकंड मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ ने रिलीज के 11वें दिन 15.50 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ ‘सालार’ की 11 दिनों की कुल कमाई 360.77 करोड़ रुपये कर ली है.
दुनियाभर में कमाई
'सालार' दुनियाभर में धूम मचा रही है. इस फिल्म को ओवरसिज में भी दर्शकों को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी के साथ ये फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है. 'सालार' की रिलीज से 10 दिन पहले दुबई में सेनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 527.40 करोड़ की कमाई हुई है. वहीं 11वें दिन ये फिल्म वर्ल्डवाइड 530 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
सालार स्टार कास्ट
सालार को केजीएफ फेम निर्देशक प्रशांत नील ने निर्देशित किया है. फिल्म में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हसन, जगपति बाबू रेड्डी ने अहम भूमिका निभाई है. यह फिल्म दो दोस्ती की कहानी है जो जिगरी यार होते हैं लेकिन हालात एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं