Salaar Box Office Collection Day 18: तीसरे मंडे टेस्ट में छूटे सालार के पसीने, जानें 18वें दिन का कलेक्शन

Salaar Box Office Collection Day 18: प्रभास की सालार ने सिनेमाघरों में धमाकेदार कमाई की है. लेकिन प्रभास की फिल्म सालार के तीसरे वीकेंड पर कमाई काफी कम हुई है.

calender

Salaar Box Office Collection Day 18: प्रभास की फिल्म सालार ने  बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई की है. फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की सिनेमाघरों में भीड़ लगी हुई थी. साथ ही ये फिल्म इस साल की  सबसे हिट फिल्मों में शामिल हो चुकी है. साल 2024 के आते ही फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. तो चलिए जानते हैं प्रभास की फिल्म ने रिलीज के 18वें दिन यानी सेकंड मंडे को कितने करोड़ की कमाई की है. 

18वें दिन कितने करोड़ कमाए?

'सालार' को सुपरस्टार की रिलीज का तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है. प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 90.7 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई के साथ-साथ 'सामग्री' की थी और इस फिल्म ने साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है. वहीं इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक शाहरुख खान की ‘डंकी’ के साथ क्लैश के बावजूद फिल्म भारत में 395 करोड़ रुपये से ज्यादा की शानदार कमाई कर ली है.

फिल्म की अभी तक की कमाई

फिल्म की 'सालार' ने पहले हफ्ते में 308 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं दूसरे सप्ताह 'सालार' ने 70.1 करोड़ का कलेक्शन किया.अब ये फिल्म तीसरे हफ्ते रिलीज हुई है और तीसरे शुक्रवार को 3.65 करोड़, तीसरे शनिवार को 5.45 करोड़ और तीसरे रविवार को 6.05 करोड़ की कमाई की है. अब इस फिल्म की रिलीज के तीसरे सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ ने रिलीज के तीसरे सोमवार यानी 18वें दिन 2.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसके बाद ‘सालार’  की 18 दिनों की कुल कमाई अब 395.50 करोड़ रुपये हो गई है. 

फिल्म ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली कमाई?

'सालार' देश ही नहीं पूरी दुनिया में है. इस फिल्म ने दुनिया भर में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने 'सालार' की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े अपने  एक्स अकाउंट पर शेयर किए हैं. इसके मुताबिक 'सालार' ने रिलीज के 17 दिन में 687.51 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ ये फिल्म 700 करोड़ का किरदार एडवेंचर से चंद कदम दूर ही रह गई है. वहीं 18वें दिन की फिल्म के 690 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है

‘सालार’ की स्टार कास्ट

'सालार' के डायरेक्टर प्रशांत नील ने किया है और इस फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हसन, जगपति बाबू रेड्डी समेत कई कलाकारों ने अहम रोल निभाया है.  फिल्म सालार पिछले साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 
  First Updated : Tuesday, 09 January 2024