Salaar Box Office Collection Day 20: 'सालार' ने 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार!, जानें-20वें दिन का कलेक्शन
Salaar Box Office Collection Day 20: प्रभास की फिल्म सालार ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के रिलीज के बाद से ही सिनेंमाघरों में लोगों की भीड़ लगने लगी थी. दर्शकों को फिल्म की जमकर तरीफ की.
Salaar Box Office Collection Day 20: प्रभास की फिल्म सालार को लोगों ने खूब पसंद किया है. फिल्म के रिलीज के बाद सिनेमाघरों में दर्शकों का भीड़ लग गई थी. लोगों ने फिल्म की जमकर तारीफ की. इसी के साथ ये फिल्म साल 2023 की सबसे हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. बता दें फिल्म सालार ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. इसके अलावा अब इस फिल्म की कमाई घटने लगी है और रिलीज के तीसरे हफ्ते में इसकी कमाई काफी कम हो गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘सालार’ ने रिलीज के 20वें दिन कितनी कमाई की है.
फिल्म ने 20वें दिन कितनी कमाई की
'सालार' 22 दिसंबर को रिलीज हुई और इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.'सालार' ने अपने पहले ही दिन में 90 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर इतिहास रच दिया और सबसे बड़ी ओपनर होने का रिकॉर्ड भी दर्ज कर दिया. इसके बाद भी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और अपने कैश रजिस्टर में हर दिन कई करोड़ की कमाई की लेकिन तीसरे हफ्ते में 'सालार' का क्रेज अब दर्शकों के सिर से उतरता सा नजर आ रहा है. ये फिल्म कुछ ही करोड़ का कलेकशन कर रही है.
फिल्म के तीसरे हफ्ते की कमाई
फिल्म के तीसरे सप्ताह के लिए बात करें तो फिल्म रिलीज के तीसरे शुक्रवार को 3.65 करोड़ कमाए तो तीसरे शनिवार को 5.45 करोड़ का पूरा किया. वहीं तीसरे संडे 'सालार' की कमाई 6.05 करोड़ रही और तीसरे सोमवार 2.4 करोड़ रही. तीसरी मंगलवार की फिल्म ने 2.2 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब 'सालार' की रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ ने रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार को 2 करोड का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘सालार’ की 20 दिनों की कुल कमाई अब 399.85 करोड़ रुपये हो गई है.
‘सालार’ ने वर्ल्डवाइड में कितनी कमाई
'सालार' ने अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. इस फिल्म को दुनिया भर में काफी शानदार रिस्पॉन्स मिले हैं और इसी के साथ यह फिल्म 19वें दिन एक बार फिर से हिस्ट्री में रिलीज हुई है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विक्ट्रीबालन ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए आंकड़े के मुताबिक 'सारार' ने 19 वें दिन रिलीज के लिए वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ 'सालार' दुनिया भर में 'बाहुबली', 'राशिआर', 'केजीएफ चैप्टर 2' और '2.0' के बाद पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्म बन गई है.