Nita Ambani Makeup Artist: बॉलीवुड में ऐसे कई मेकअप आर्टिस्ट हैं जिनका अपना नाम और पहचान है. सिनेमा की दुनिया जितनी बड़ी है उतनी ही बड़ी उन कलाकारों की दुनिया भी है जो एक्टर से लेकर एक्ट्रेस तक सभी का मेकओवर करते हैं. मेकअप की दुनिया की एक ऐसी ही मशहूर हस्ती हैं मिकी कॉन्ट्रैक्टर, जिनका सालों का अनुभव और हुनर इतना अच्छा है कि नीता अंबानी ने उन्हें अपने पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम पर रखा है. आपने देखा होगा कि नीता अंबानी हर इवेंट में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आती हैं. ये जादू सिर्फ बॉलीवुड के इस मशहूर मेकअप आर्टिस्ट का है.
हाल ही में उन्होंने अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में नीता का मेकअप किया था. जिसमें सभी ने उनके लुक की तारीफ की. इतने बेहतरीन मेकअप मैन और सबसे अमीर घराने नीता अंबानी की मेकअप आर्टिस्ट भी, तो उनकी सैलरी कम कैसे हो सकती है? आप उनकी सैलरी का अंदाजा भी नहीं लगा सकते. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि मिकी कॉन्ट्रैक्टर की सैलरी कितनी है.
मेकअप की दुनिया में मिकी एक बड़ा नाम हैं, बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट में से एक हैं. सेलिब्रिटी मेकअप कॉन्ट्रैक्टर के पास ग्राहकों की एक लंबी सूची है. इसमें कई अभिनेत्रियां भी शामिल हैं. अपने बेहतरीन काम के लिए मशहूर मिकी की फीस भी जबरदस्त है. आप यह सुनकर चौंक जाएंगे कि मिकी प्रति व्यक्ति प्रति दिन करीब 7.5 लाख रुपए चार्ज करते हैं. उनका नाम सबसे ज्यादा फीस लेने वाले मेकअप आर्टिस्ट में शामिल है.
आपने बार-बार देखा होगा कि अंबानी परिवार की बेटी नीता, ईशा और बहू श्लोका किसी भी फंक्शन के लिए बिल्कुल फ्लॉलेस मेकअप करती हैं. उनका मेकअप कोई और नहीं बल्कि मिक्की ही करते है, जो नीता के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट भी है. चाहे गर्मी हो या सर्दी, नीता अंबानी का चेहरा हर मौसम में ऐसा चमकता है मानो यह उनकी नेचुरल त्वचा हो. इसलिए अंबानी परिवार की महिलाओं की पहली पसंद मिकी आर्टिस्ट हैं.
मिकी कॉन्ट्रैक्टर की हर कोई उनके काम की तारीफ करता है. चाहे दीपिका पादुकोण हों या आलिया भट्ट, करीना कपूर हों या माधुरी दीक्षित, उन्होंने हर दिग्गज एक्ट्रेस के साथ काम किया है. नीता अंबानी की पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट होने के बावजूद वह यह सुनिश्चित करती हैं कि उनका मेकअप हर बार अलग हो. First Updated : Thursday, 02 May 2024