जानें कब और कहां जाकिर हुसैन को किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक?, जानें सबकुछ यहां

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन ने 73 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा. उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड सिलेब्स जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

जाकिर हुसैन का अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस बीमारी की वजह से निधन हो गया है. सोमवार को उनके परिवार ने मशहूर तबला वादक की मौत की पुष्टि की. जाकिर हुसैन के निधन की खबर आने के बाद से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी पोस्ट कर दिवंगत तबला वादक को भावभीनी श्रद्धांजलि ले रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं जाकिर हुसैन को कहां और कब सुपुर्द-ए खाक़ किया जाएगा किया जाएगा. 

जानकारी के मुताबिक अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में अंतिम सांस लेने वाले तबला वादक जाकिर हुसैन को सैन फ़्रांसिस्को में ही सुपुर्द-ए खाक़ किया जाएगा और उन्हें भारत नहीं लाया जाएगा. जाकिर हुसैन को संभवत: बुधवार के दिन सैन फ़्रांसिस्को में दफन किया जाएगा. जाकिर हुसैन के भाई फजल कुरैशी भारत से अमेरिका पहुंच गए हैं और बहन खुर्शीद औलिया भी लंदन से अमेरिका के लिए रवाना हो रही हैं.

जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपनी इटैलियन पत्नी एंटोनिआ मिन्नेकोला (से एक दफ़ा कहा था कि वे हमेशा उन्हीं के साथ रहना चाहते हैं और मरने के बाद भी वे उनके आसपास ही रहना चाहेंगे और ऐसे में उन्होंने अमेरिका में ही सुपर्द-ए-ख़ाक किए जाने की ख्वाहिश जताई थी.

PM मोदी ने जताया दुख

मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि उस्ताद जाकिर हुसैन जी को हमेशा ही एक महान व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने भारतीय संस्कृति को नई पहचान दिलाई. पीएम मोदी ने उन्हें सांस्कृतिक एकता का स्तंभ भी बताया.
 
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जाकिर हुसैन के निधन पर शोक जताते हुए लिखा "महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन जी के निधन से बहुत दुख हुआ. उन्हें एक सच्चे प्रतिभाशाली व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत की दुनिया में क्रांति ला दी. उन्होंने तबले को वैश्विक मंच पर भी लाया और अपनी बेजोड़ लय से लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके माध्यम से, उन्होंने भारतीय शास्त्रीय परंपराओं को वैश्विक संगीत के साथ सहजता से मिश्रित किया, इस प्रकार वे सांस्कृतिक एकता के प्रतीक बन गए. उनके प्रतिष्ठित प्रदर्शन और भावपूर्ण रचनाएं संगीतकारों और संगीत प्रेमियों की पीढ़ियों को प्रेरित करने में योगदान देंगी. उनके परिवार, दोस्तों और वैश्विक संगीत समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं."

शोक में बॉलीवुड इंडस्ट्री

रितेश देशमुख ने भी ज़ाकिर हुसैन की तस्वीर शेयर करते हुए उनके निधन पर दुख जताया. रितेश ने लिखा, "जाकिर हुसैन साहब की अपूरणीय क्षति भारत और वैश्विक संगीत समुदाय के लिए एक बड़ा झटका है. सर, आपका संगीत एक उपहार, एक खजाना था जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.आपकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी. महान जाकिर हुसैन साहब के परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना.

अनूप जलोटा ने कहा संगीत जगत का बहुत बड़ा नुकसान

वहीं भजन सम्राट अनूप जलोटा ने वीडियो शेयर कर उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि ली. अनूप जलोटा ने वीडियो में कहा, " संगीत जगत का बहुत बड़ा नुकसान, उस्ताद जाकिर हुसैन नहीं रहे. अभी दो घंटे पहले ही मुझे पता चला था कि उनकी तबीयत बहुत खराब है, क्रिटिकल हैं. उनके जाने का मुझे बहुत अफसोस है, सारी दुनिया को अफसोस है. हिंदुस्तान के एक प्राइड ऑफ कंट्री होते हैं ना वो भी ऐसे ही थे. जब तबले का जिक्र होता है तो हमारा हिंदुस्तान उनके नाम से जाना जाता है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और उनके पूरे परिवार को इस दुख से लड़ने की शक्ति दे."
 

calender
16 December 2024, 01:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो